ETV Bharat / city

नालागढ़ के ढांग निहली में फसल जलकर राख, दिव्यांग किसान को हुआ लाखों का नुकसान - तैयार फसल के जलने

सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर राख हो गई है. किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Maize crops burnt in Nalagarh
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:21 PM IST

सोलनः दिवाली की रात जिला सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई. इससे किसान परिवार सदमें में है. किसान परिवार ने मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को हरबंस सिंह के परिवार को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजें सुनाई दी. इस पर जब किसान की पत्नी ने बाहर जाकर देखा, तो खेत में काट कर रखी मक्की में आग लगी हई थी. परिवार ने जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारी फसल जल कर राख हो गई.

वीडियो.

हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह दिव्यांग है और किसी तरह घर का गुजर बसर कर रहे हैं. और ऐसे में उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है. किसान का कहना है कि तैयार फसल के जलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है. इतना ही नहीं, पशुओं के लिए इकट्ठा किया गया चारा भी आग की भेंट चढ़ गया है.

हरबंस सिंह ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए. वहीं, इस बारे जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी और एसडीएम से मिल कर किसान हरबंस सिंह को नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं

सोलनः दिवाली की रात जिला सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई. इससे किसान परिवार सदमें में है. किसान परिवार ने मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को हरबंस सिंह के परिवार को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजें सुनाई दी. इस पर जब किसान की पत्नी ने बाहर जाकर देखा, तो खेत में काट कर रखी मक्की में आग लगी हई थी. परिवार ने जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारी फसल जल कर राख हो गई.

वीडियो.

हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह दिव्यांग है और किसी तरह घर का गुजर बसर कर रहे हैं. और ऐसे में उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है. किसान का कहना है कि तैयार फसल के जलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है. इतना ही नहीं, पशुओं के लिए इकट्ठा किया गया चारा भी आग की भेंट चढ़ गया है.

हरबंस सिंह ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए. वहीं, इस बारे जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी और एसडीएम से मिल कर किसान हरबंस सिंह को नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं

Intro:
नालागढ़ में लाखों की फसल, जलकर हुई राख*

Body:नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के ढाग टपरिया निवासी दिव्ययंग हरबंस सिंह की दिवाली की रात इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को तकरीबन 11:00 बजे हरबंस सिंह को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजे सुनाई दी तो उनकी पत्नी ने जब बाहर जाकर देखा तो खेत में काट कर रखें मक्की के तकरीबन 380 बंदों में आग लगी देखी तो उन्होंने जैसे ही सब को बुलाया तो घर के सभी सदस्य उठकर बंदों को इधर-उधर करने की कोशिश करने लगे मगर आग इतनी तेजी से बड़ी के देखते ही देखते तकरीबन 380 बंद जलकर राख हो गए हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह विकलांग है और उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है और वही पशुओं के लिए भी इकट्ठा होने वाला चारा भी आग की भेंट चढ गया उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके नुकसान का कुछ मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए वहीं जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें हरबंस सिंह द्वारा सूचित कर दिया गया है और वह कल पटवारी से मिलकर एसडीएम से नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे।Conclusion:BYTE : DIDAAR SINGH ( STHANIY NIWASI )

BYTE : HARBANS SINGH ( PIDIT KISAN )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.