सोलनः दिवाली की रात जिला सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई. इससे किसान परिवार सदमें में है. किसान परिवार ने मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात को हरबंस सिंह के परिवार को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजें सुनाई दी. इस पर जब किसान की पत्नी ने बाहर जाकर देखा, तो खेत में काट कर रखी मक्की में आग लगी हई थी. परिवार ने जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारी फसल जल कर राख हो गई.
हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह दिव्यांग है और किसी तरह घर का गुजर बसर कर रहे हैं. और ऐसे में उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है. किसान का कहना है कि तैयार फसल के जलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है. इतना ही नहीं, पशुओं के लिए इकट्ठा किया गया चारा भी आग की भेंट चढ़ गया है.
हरबंस सिंह ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए. वहीं, इस बारे जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी और एसडीएम से मिल कर किसान हरबंस सिंह को नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं