ETV Bharat / city

सोलन: पानी के टैंक में गिरा तेंदुए का शावक, रेस्क्यू के थोड़ी देर बाद हुई मौत

कंडाघाट के तुंदल में सोमवार की रात पानी के टैंक में तेंदुए का शावक गिर गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया, लेकिन टैंक में रहने के दौरान शावक ने काफी पानी पी लिया था. जिसकी वजह से कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. वन विभाग की टीम और पंचायत के लोग तेंदुए के शावक का दाह संस्कार करेंगे.

leopard-cub-fell-in-water-tank-in-kandaghat-subdivision-of-solan
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 2:35 PM IST

सोलन: जिले के कंडाघाट इलाके में पानी के टैंक में डूबने से तेंदुए के शावक की मौत हो गई. घटना ग्राम पंचायत तुंदल के गांव थाना की है. यहां सोमवार की रात एक तेंदुए के जोर-जोर से दहाड़ने की आवाजें ग्रामीणों ने सुनी. आवाज सुनकर टैंक के समीप पहुंचे लोगों ने मौके पर देखा कि एक तेंदुए का बच्चा टैंक में गिरा है. जो टैंक से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.


टैंक में तेंदुए के शावक के गिरने की सूचना पंचायत प्रधान चित्ररेखा ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक को टैंक से बाहर निकाला. काफी देर से पानी में गिरे होने की वजह से शावक ने काफी पानी पी लिया था. जिसकी वजह से टैंक से बाहर आने के कुछ ही देर बार उसने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

वहीं, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश ने बताया कि डीएफओ सोलन के निर्देशों के बाद वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें पंचायत की प्रधान, वार्ड सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. इस टीम द्वारा तेंदुए के शावक का दाह संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोलन में सड़क पर पलटी सेब से लदी पिकअप, पुलिस पर मदद के बजाय थप्पड़ मारने का आरोप

सोलन: जिले के कंडाघाट इलाके में पानी के टैंक में डूबने से तेंदुए के शावक की मौत हो गई. घटना ग्राम पंचायत तुंदल के गांव थाना की है. यहां सोमवार की रात एक तेंदुए के जोर-जोर से दहाड़ने की आवाजें ग्रामीणों ने सुनी. आवाज सुनकर टैंक के समीप पहुंचे लोगों ने मौके पर देखा कि एक तेंदुए का बच्चा टैंक में गिरा है. जो टैंक से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.


टैंक में तेंदुए के शावक के गिरने की सूचना पंचायत प्रधान चित्ररेखा ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक को टैंक से बाहर निकाला. काफी देर से पानी में गिरे होने की वजह से शावक ने काफी पानी पी लिया था. जिसकी वजह से टैंक से बाहर आने के कुछ ही देर बार उसने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

वहीं, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश ने बताया कि डीएफओ सोलन के निर्देशों के बाद वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें पंचायत की प्रधान, वार्ड सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. इस टीम द्वारा तेंदुए के शावक का दाह संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोलन में सड़क पर पलटी सेब से लदी पिकअप, पुलिस पर मदद के बजाय थप्पड़ मारने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.