ETV Bharat / city

सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:21 PM IST

शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है. फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन और पोकलेन ऑपरेटर इसकी चपेट में आ गए.

Landslide on shimla-chandigarh national highway
सोलन बाईपास पर भूस्खलन

सोलन: शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई. फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन इसकी चपेट में आ गई. पोकलेन ऑपरेटर भी मलबे की चपेट में आ गया. स्‍थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर ऑपरेटर को बाहर निकाला.

पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है. हादसे में घायल ऑपरेटर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. घायल ऑपरेटर का सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो चुकी है. इस बजह से भी मलबा धीरे-धीरे सड़क पर गिर रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल, प्रशासन पहाड़ी पर नजर बनाए हुए है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कालका से शिमला तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है. कटाई के कारण यहां पहाड़ी दरकना आम बात हो चुकी है, कई बार पहाड़ी दरकने से लोगों के घर भी चपेट में आने से बचे हैं.

Landslide on shimla-chandigarh national highway
हादसे की चपेट में आई पोकलेन मशीन

सोलन: शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई. फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन इसकी चपेट में आ गई. पोकलेन ऑपरेटर भी मलबे की चपेट में आ गया. स्‍थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर ऑपरेटर को बाहर निकाला.

पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है. हादसे में घायल ऑपरेटर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. घायल ऑपरेटर का सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो चुकी है. इस बजह से भी मलबा धीरे-धीरे सड़क पर गिर रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल, प्रशासन पहाड़ी पर नजर बनाए हुए है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कालका से शिमला तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है. कटाई के कारण यहां पहाड़ी दरकना आम बात हो चुकी है, कई बार पहाड़ी दरकने से लोगों के घर भी चपेट में आने से बचे हैं.

Landslide on shimla-chandigarh national highway
हादसे की चपेट में आई पोकलेन मशीन
Intro:hp_sln_03_heavy_landslide_on_chandigarh_highway_at_solan_pokelane_and_opertor_injured_avb_10007

HP# Solan# Kalka Shimla forlane # landslide# Pokelane operator Injured


सोलन बाईपास पर पहाड़ी दरकने से ऑपरेटर समेत मलबे में दबी पोकलेन मशीन

■ हादसे में घायल हुआ ऑपरेटर,, सोलन अस्पताल में चल रहा है इलाज


शिमला-चंडीगढ़ हाइवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई। फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन इसकी चपेट में आ गई। पोकलेन ऑपरेटर भी मलबे की चपेट में आ गया। स्‍थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर ऑपरेटर को बाहर निकाला। पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है। हादसे में घायल ऑपरेटर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है।

Body:

बता दें कि कालका से शिमला तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है जिस कारण पहाड़ी दरकना आम बात हो चुकी है, कई बार पहाड़ी दरकने से लोगों के घरों पर भी आफत बन आई है।

Conclusion:

वहीं बीते दिनों से हो रही बारिश के बाद आज धूप लगने से पहाड़ी दरक गयी जिस कारण ये हादसा हो गया,गनीमत रही कि इस हादसे में जानिमाल का नुकसान नही हुआ है,फिलहाल प्रशासन अब इस पहाड़ी पर नजर बनाये है ताकि कोई और हादसा ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.