ETV Bharat / city

NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया.

Landslide on NH five
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:59 PM IST

सोलन: एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया. जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के बाद एकदम से पहाड़ी दरक कर एनएच पर आ गिरी. जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया था.

बता दें कि परवाणु से शिमला (Parwanoo to Shimla) तक फोरलेन का काम चला हुआ है. ऐसे में पहाड़ की कटिंग करते हुए कई बार पहाड़ी दरकने के मामले (Hill cracking cases) सामने आ रहे हैं. बरसात के दिनों में भी इसी तरह से पहाड़ी दरकने के तीन से चार मामले सामने आए थे.

वीडियो.

बता दें कि 23 नवंबर को भूस्खलन से राजधानी शिमला जिले में ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (National Highway-5) अवरुद्ध हो गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 हिमाचल का प्रमुख ट्रांसपोर्ट रूट है और सालभर में यहां दर्जनों बार भूस्खलन होता है. यह रूट काफी लंबा है और पर्वतीय इलाकों से गुजरता है. इस पूरे रूट पर बहुत से पहाड़ हैं. बारिश के दिनों यहां खासा नुकसान होता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो...

सोलन: एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया. जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के बाद एकदम से पहाड़ी दरक कर एनएच पर आ गिरी. जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया था.

बता दें कि परवाणु से शिमला (Parwanoo to Shimla) तक फोरलेन का काम चला हुआ है. ऐसे में पहाड़ की कटिंग करते हुए कई बार पहाड़ी दरकने के मामले (Hill cracking cases) सामने आ रहे हैं. बरसात के दिनों में भी इसी तरह से पहाड़ी दरकने के तीन से चार मामले सामने आए थे.

वीडियो.

बता दें कि 23 नवंबर को भूस्खलन से राजधानी शिमला जिले में ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (National Highway-5) अवरुद्ध हो गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 हिमाचल का प्रमुख ट्रांसपोर्ट रूट है और सालभर में यहां दर्जनों बार भूस्खलन होता है. यह रूट काफी लंबा है और पर्वतीय इलाकों से गुजरता है. इस पूरे रूट पर बहुत से पहाड़ हैं. बारिश के दिनों यहां खासा नुकसान होता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.