ETV Bharat / city

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर फिर भूस्खलन, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, बड़ा हादसा टला

कालका-शिमला ट्रैक पर दूसरे दिन लगातार शुक्रवार को भूस्खलन (Landslide On koti jabli Railway Track) हुआ. इस दौरान करीब 2 ट्रेनें ट्रैक पर फंसी रही. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने बड़ा पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Landslide On koti jabli Railway Track
कोटी-धर्मपुर रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:56 AM IST

कसौली/सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को फिर कोटी से जाबली (Landslide On koti jabli Railway Track) और सनवारा से धर्मपुर (Landslide On Sanwara Dharampur Railway Track) के बीच पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. ट्रैक पर पत्थर गिरने से दो ट्रेनें बीच जंगल में फंसी रही. बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनें में करीब 200 यात्री थे. जिन्हें करीब डेढ़ घंटे तक परेशान होना पड़ा ज्यादा परेशानी हिम दर्शन ट्रेन के नीचे पत्थर और मलबे के इंजन में आने से हुई. वहीं ट्रेन चालक ने बड़े पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया गनीमत यह रही कि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ

रात 9 बजकर 55 मिनट पर हुआ ट्रैक बहाल: उसके बाद टीम को मौके पर बुलाया गया. ट्रैक पर आए पत्थर और मलबे को हटाकर रात 9 बजकर 55 पर मिनट पर ट्रैक को बहाल किया गया. इसके बाद अन्य ट्रेनें कालका की ओर रवाना हुई. जानकारी के अनुसार 04544 डाउन ट्रेन शिमला से कालका की ओर जा रही (Landslide On World Heritage Kalka Shimla Railway) थी. ट्रेन शिमला से दोपहर करीब 02:15 बजे रवाना हुई. इसके बाद ट्रेन शाम 6:50 पर कालका-शिमला रेल लाइन पर पड़ने वाले रेलवे स्टेशन सनवारा पहुंची.

कोटी रेलवे स्टेशन से पहले रोकी गई ट्रेन: सनवारा से शाम 06:53 बजे ट्रेन कालका से रवाना हुई और शाम करीब 07:10 बजे कोटी रेलवे स्टेशन से ठीक पहले ट्रैक पर पत्थर और मलबा आने से वहीं फंस गई. इसकी सूचना चालक ने कोटी रेलवे स्टेशन को दी. टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद इस ट्रेन निकाला, जबकि इसके पीछे आ रही 52460 हिम दर्शन ट्रेन भी सनवारा से ठीक पहले जंगल में फंस गई. भारी मात्रा में हुए भूस्खलन के चलते ट्रेन को रोक दिया गया.

दो दिन से लगातार ट्रैक पर परेशानी : भूस्खलन की सूचना रेलवे स्टेशन धर्मपुर और सनवारा को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने लगी. रात को करीब 09:55 पर ट्रेन से आगे गिरे व इंजन के नीचे फंसे मलबे को निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भी ट्रैक पर मलबा व पत्थर गिरने से काफी परेशानी हुई. दो ट्रेनें बीच जंगल मे फंस गई थी. चालक के स्टेशन पर सूचना देने के बाद टीमें मौके पर पहुंची और ट्रैक को बहाल किया, इस कारण चारों ट्रेनें निर्धारित समय से लेट हो गई.

ये ट्रेनें भी हुई लेट: शिमला से कालका जाने वाली सुपर फास्ट 52452 करीब एक घंटा लेट (World Heritage Kalka Shimla Railway) हुई. इस ट्रेन को धर्मपुर स्टेशन पर रुकवाया गया था, जबकि 52454 ट्रेन निर्धारित समय से करीब आधा घंटा लेट हुई. इन ट्रेन को कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. बता दें कि वीरवार रात को भी ट्रैक पर भूसखलन के चलते गाड़ियों को रोका गया था.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, 3 घंटे जंगल में खड़ी रही ट्रेन , जानें कितनी ट्रेनें हुई लेट

कसौली/सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को फिर कोटी से जाबली (Landslide On koti jabli Railway Track) और सनवारा से धर्मपुर (Landslide On Sanwara Dharampur Railway Track) के बीच पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. ट्रैक पर पत्थर गिरने से दो ट्रेनें बीच जंगल में फंसी रही. बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनें में करीब 200 यात्री थे. जिन्हें करीब डेढ़ घंटे तक परेशान होना पड़ा ज्यादा परेशानी हिम दर्शन ट्रेन के नीचे पत्थर और मलबे के इंजन में आने से हुई. वहीं ट्रेन चालक ने बड़े पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया गनीमत यह रही कि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ

रात 9 बजकर 55 मिनट पर हुआ ट्रैक बहाल: उसके बाद टीम को मौके पर बुलाया गया. ट्रैक पर आए पत्थर और मलबे को हटाकर रात 9 बजकर 55 पर मिनट पर ट्रैक को बहाल किया गया. इसके बाद अन्य ट्रेनें कालका की ओर रवाना हुई. जानकारी के अनुसार 04544 डाउन ट्रेन शिमला से कालका की ओर जा रही (Landslide On World Heritage Kalka Shimla Railway) थी. ट्रेन शिमला से दोपहर करीब 02:15 बजे रवाना हुई. इसके बाद ट्रेन शाम 6:50 पर कालका-शिमला रेल लाइन पर पड़ने वाले रेलवे स्टेशन सनवारा पहुंची.

कोटी रेलवे स्टेशन से पहले रोकी गई ट्रेन: सनवारा से शाम 06:53 बजे ट्रेन कालका से रवाना हुई और शाम करीब 07:10 बजे कोटी रेलवे स्टेशन से ठीक पहले ट्रैक पर पत्थर और मलबा आने से वहीं फंस गई. इसकी सूचना चालक ने कोटी रेलवे स्टेशन को दी. टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद इस ट्रेन निकाला, जबकि इसके पीछे आ रही 52460 हिम दर्शन ट्रेन भी सनवारा से ठीक पहले जंगल में फंस गई. भारी मात्रा में हुए भूस्खलन के चलते ट्रेन को रोक दिया गया.

दो दिन से लगातार ट्रैक पर परेशानी : भूस्खलन की सूचना रेलवे स्टेशन धर्मपुर और सनवारा को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने लगी. रात को करीब 09:55 पर ट्रेन से आगे गिरे व इंजन के नीचे फंसे मलबे को निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भी ट्रैक पर मलबा व पत्थर गिरने से काफी परेशानी हुई. दो ट्रेनें बीच जंगल मे फंस गई थी. चालक के स्टेशन पर सूचना देने के बाद टीमें मौके पर पहुंची और ट्रैक को बहाल किया, इस कारण चारों ट्रेनें निर्धारित समय से लेट हो गई.

ये ट्रेनें भी हुई लेट: शिमला से कालका जाने वाली सुपर फास्ट 52452 करीब एक घंटा लेट (World Heritage Kalka Shimla Railway) हुई. इस ट्रेन को धर्मपुर स्टेशन पर रुकवाया गया था, जबकि 52454 ट्रेन निर्धारित समय से करीब आधा घंटा लेट हुई. इन ट्रेन को कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. बता दें कि वीरवार रात को भी ट्रैक पर भूसखलन के चलते गाड़ियों को रोका गया था.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, 3 घंटे जंगल में खड़ी रही ट्रेन , जानें कितनी ट्रेनें हुई लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.