ETV Bharat / city

सोलन के मनसार में भूस्खलन, टला बड़ा हादसा - Mansar of Solan

जिला सोलन में वीरवार से हो रही बारिश के कारण मनसार में भूस्खलन हुआ (Landslide in Mansar of Solan) है. भूस्खलन के बाद एनएच में कंडाघाट के मनसार में वाहनों की आवाजाही एकतरफा कर दी गई (Landslide in Solan) है. वहीं पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद है, जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का कार्य कर रहे हैं.

Landslide in Mansar of Solan
सोलन के मनसार में भूस्खलन
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:36 PM IST

सोलन: जिला सोलन में वीरवार को हुई बारिश के कारण परवाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में भूस्खलन का सिलसिला जारी (Landslide in Mansar of Solan) है. ताजा मामले में सोलन के मनसार में भूस्खलन हुआ है. गनीमत यह रही हादसे के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

भूस्खलन के बाद एनएच में कंडाघाट के मनसार में वाहनों की आवाजाही एकतरफा कर दी गई है ताकि फिर से भूस्खलन हो तो जानमाल के नुकसान से बचा जा (heavy rainfall in solan) सके. वहीं पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद है, जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य कर रहे हैं.

सोलन के मनसार में भूस्खलन.

बता दें कि लगातार एनएच पर भूस्खलन के मामले सामने आ रहे (Mansar of Solan) हैं. बेतरतीब कटिंग के कारण वैसे ही फोरलेन निर्माता कंपनी सुर्खियों में हैं. कई बार जनप्रतिनिधि भी कंपनी द्वारा की जा रही कटिंग पर सवाल उठा चुके हैं. भूस्खलन के कारण हाल ही में एक स्थानीय व्यक्ति इसकी चपेट में आया था.

Landslide in Mansar of Solan
सोलन के मनसार में भूस्खलन

वहीं एक फोरलेन निर्माता कंपनी में तैनात व्यक्ति की जान भी जा चुकी (Landslide in Solan) है. वहीं जनप्रतिनिधि जिला परिषद बैठक में भी फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा बिना बैरिकेड खुदाई करने का मामला प्रशासन के सामने ला चुके हैं, लेकिन हादसों से भी फोरलेन निर्माता कंपनी सबक नहीं ले रही है.

Landslide in Mansar of Solan
सोलन के मनसार में भूस्खलन

ये भी पढ़ें:मानव भारती विश्वविद्याल ने बांटी 36,024 फर्जी डिग्रियां, अभी तक 17 आरोपी गिरफ्तार

सोलन: जिला सोलन में वीरवार को हुई बारिश के कारण परवाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में भूस्खलन का सिलसिला जारी (Landslide in Mansar of Solan) है. ताजा मामले में सोलन के मनसार में भूस्खलन हुआ है. गनीमत यह रही हादसे के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

भूस्खलन के बाद एनएच में कंडाघाट के मनसार में वाहनों की आवाजाही एकतरफा कर दी गई है ताकि फिर से भूस्खलन हो तो जानमाल के नुकसान से बचा जा (heavy rainfall in solan) सके. वहीं पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद है, जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य कर रहे हैं.

सोलन के मनसार में भूस्खलन.

बता दें कि लगातार एनएच पर भूस्खलन के मामले सामने आ रहे (Mansar of Solan) हैं. बेतरतीब कटिंग के कारण वैसे ही फोरलेन निर्माता कंपनी सुर्खियों में हैं. कई बार जनप्रतिनिधि भी कंपनी द्वारा की जा रही कटिंग पर सवाल उठा चुके हैं. भूस्खलन के कारण हाल ही में एक स्थानीय व्यक्ति इसकी चपेट में आया था.

Landslide in Mansar of Solan
सोलन के मनसार में भूस्खलन

वहीं एक फोरलेन निर्माता कंपनी में तैनात व्यक्ति की जान भी जा चुकी (Landslide in Solan) है. वहीं जनप्रतिनिधि जिला परिषद बैठक में भी फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा बिना बैरिकेड खुदाई करने का मामला प्रशासन के सामने ला चुके हैं, लेकिन हादसों से भी फोरलेन निर्माता कंपनी सबक नहीं ले रही है.

Landslide in Mansar of Solan
सोलन के मनसार में भूस्खलन

ये भी पढ़ें:मानव भारती विश्वविद्याल ने बांटी 36,024 फर्जी डिग्रियां, अभी तक 17 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.