ETV Bharat / city

डबल इंजन की सरकार पर जनता लगा चुकी है ब्रेक, दोहरे मापदंड से काम कर रही Jairam Government: राठौर - कसौली विधानसभा क्षेत्र

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष लाने के लिए कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) में कांग्रेस ने पदयात्रा निकालकर लोगों को जगरूक करने के प्रयास किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस लगातार महंगाई का मुद्दा उठा रही थी, लेकिन जयराम सरकार इस मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ रही थी, जिसका जवाब जनता ने उन्हें उपचुनाव के नतीजों में दिया.

Congress rally in solan
महंगाई के खिलाफ सोलन में कांग्रेस की रैली
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:41 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष लाने के लिए कांग्रेस जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत आज कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) में कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है, बेरोजगारी की समस्या (unemployment problem) चरम पर है. किसान पिछले 1 साल से ज्यादा समय सड़कों पर बैठे हो चुका है लेकिन पूंजीपति की सरकार इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों के चलते कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा कर रही है.

वीडियो.
मेरा एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को एकजुट कर 2022 में सत्ता हासिल करना: कुलदीप राठौर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां पर वह खुद लोगों के बीच सरकार की जनविरोधी नीतियों को रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और इसका प्रमाण उपचुनाव में दिख चुका है. उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को एकजुट कर 2022 में जीत हासिल करना है.सीएम ने भी माना महंगाई का मुद्दा रहा उपचुनाव में हार का कारण: उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस लगातार महंगाई का मुद्दा उठा रही थी, लेकिन जयराम सरकार (Jairam Government) इस मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ रही थी, जिसका जवाब जनता ने उन्हें उपचुनाव के नतीजों में दिया, उपचुनाव में मिली हार के बाद खुद सीएम जयराम ठाकुर ने माना कि प्रदेश के उपचुनाव में महंगाई भाजपा की हार का कारण बनी है. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों में पड़े गड्ढों को लेकर कांग्रेस आवाज बुलंद करती रही, लेकिन जब हार हुई तो सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने खुद माना कि प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है.

दोहरे मापदंड से काम कर रही जयराम सरकार: वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार दोहरे मापदंड के साथ प्रदेश में काम कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं कराना है. उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला आयोजित किया जा सकता है तो अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कराने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि मंडी में मिली हार और रामपुर से मिली कांग्रेस को लीड अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) को न कराने का कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के तहत कांग्रेस डबल इंजन की सरकार की जनविरोधीनीतियों को जनता के बीच ले जाकर सरकार का पर्दाफाश करेगी.

ये भी पढ़ें: देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने निकाली एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा, पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: स्कूलों में लौटी रौनक: सरकारी स्कूलों में पहुंचे पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे

सोलन: हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष लाने के लिए कांग्रेस जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत आज कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) में कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है, बेरोजगारी की समस्या (unemployment problem) चरम पर है. किसान पिछले 1 साल से ज्यादा समय सड़कों पर बैठे हो चुका है लेकिन पूंजीपति की सरकार इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों के चलते कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा कर रही है.

वीडियो.
मेरा एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को एकजुट कर 2022 में सत्ता हासिल करना: कुलदीप राठौर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां पर वह खुद लोगों के बीच सरकार की जनविरोधी नीतियों को रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और इसका प्रमाण उपचुनाव में दिख चुका है. उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को एकजुट कर 2022 में जीत हासिल करना है.सीएम ने भी माना महंगाई का मुद्दा रहा उपचुनाव में हार का कारण: उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस लगातार महंगाई का मुद्दा उठा रही थी, लेकिन जयराम सरकार (Jairam Government) इस मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ रही थी, जिसका जवाब जनता ने उन्हें उपचुनाव के नतीजों में दिया, उपचुनाव में मिली हार के बाद खुद सीएम जयराम ठाकुर ने माना कि प्रदेश के उपचुनाव में महंगाई भाजपा की हार का कारण बनी है. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों में पड़े गड्ढों को लेकर कांग्रेस आवाज बुलंद करती रही, लेकिन जब हार हुई तो सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने खुद माना कि प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है.

दोहरे मापदंड से काम कर रही जयराम सरकार: वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार दोहरे मापदंड के साथ प्रदेश में काम कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं कराना है. उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला आयोजित किया जा सकता है तो अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कराने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि मंडी में मिली हार और रामपुर से मिली कांग्रेस को लीड अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) को न कराने का कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के तहत कांग्रेस डबल इंजन की सरकार की जनविरोधीनीतियों को जनता के बीच ले जाकर सरकार का पर्दाफाश करेगी.

ये भी पढ़ें: देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने निकाली एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा, पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: स्कूलों में लौटी रौनक: सरकारी स्कूलों में पहुंचे पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.