सोलन: जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की भोजनगर पंचायत में रविवार को15वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल की मौजूदगी में किया गया. कार्यक्रम में 62 शिकायतें आई, जिसमें से 50 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया है.
बता दें कि जनमंच कार्यक्रम में अधिकतर सड़क, सिंचाई व्यवस्था व बिजली की वोल्टेज की समस्याएं सामने आई है. शिकायत मिलने पर सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कई आधिकारियों को फटकार लगाई, जबकि किसी को शाबाशी दी.
जनमंच कार्यक्रम में काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी और चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया गया. हालांकि कुछ समस्याएं बाहरी पंचायतों के लोगों ने भी सहकारिता मंत्री को सुनाई.
डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि कार्यक्रम में 62 समस्याएं आई थी. जिसमें से 50 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि बाकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लोगों के लिए महत्वाकांक्षी योजना में से एक योजना जनमंच कार्यक्रम भी है. उन्होंने कहा कि जनमंच के द्वारा लोगों की समस्याओं को उनके घर पर ही निपटाया जा रहा है, ताकि लोगों को बार-बार अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े.