ETV Bharat / city

सोलन में वन काटुओं के हौसले बुलंद, जवाहर पार्क में पांच हरे पेड़ों पर चला डाली आरी - solan news hindi

वन काटुओं के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें न तो लोगों का डर है और न ही सरकार और प्रशासन का. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरेआम सोलन शहर के बीचोबीच बने जवाहर पार्क (Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan) में दिन दहाड़े कुछ लोगों ने 5 बड़े हरे पेड़ों पर आरी चला दी. जानें पूरा मामला...

Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan
जवाहर पार्क सोलन में अवैध कटान
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:25 PM IST

सोलन: वन काटुओं के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें न तो लोगों का डर है और न ही सरकार और प्रशासन का. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरेआम सोलन शहर के बीचोबीच बने जवाहर पार्क में दिन दहाड़े कुछ लोगों ने 5 बड़े हरे पेड़ों पर आरी चला दी. वहीं, इस (Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan) मामले को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन किन लोगों ने इन पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि स्थानीय व्यक्ति द्वारा एक वीडियो भी बनाई गई है जिसमें लेबर पेड़ काटते हुए नजर आ रही है, लेकिन किसकी परमिशन से पेड़ काटे गए उनके द्वारा ये नहीं बताया गया है.

वहीं, नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इसका पता चला कि जवाहर पार्क में करीब 5 बड़े हरे पेड़ों पर कुछ लोगों ने बिना परमिशन कुल्हाड़ी चला दी है. उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए उन्होंने तुरंत नगर निगम के कमिश्नर को इस बारे में बताया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा की पेड़ काटने की कोई भी परमिशन नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग को दी गई है. मेयर ने कहा कि जिसने भी यह पेड़ काटे हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan
जवाहर पार्क सोलन में अवैध कटान
वहीं, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर के जवाहर पार्क में पेड़ काटने का मामला सामने आया है. इसको लेकर निगम की ओर से पुलिस और वन विभाग को शिकायत दी गई है. वहीं, दोनों विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ( जल्द ही पेड़ काटने वाले लोग सबके सामने होंगे. उन्होंने कहा कि निगम के पास अपना कोई भी वन अधिकारी नहीं है ऐसे में वन विभाग इसकी जांच कर रहा है. वहीं, उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. बहरहाल जिस तरह से शहर के बीचों बीच पेड़ काटे गए हैं उसे देखकर लगता है कि वन काटुओं को न तो लोगों का डर है और न ही सरकार का. फिलहाल देखना होगा कि आगे किस तरह से निगम, पुलिस और वन विभाग इन वन काटुओं पर नकेल कस पाता है.
Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan
जवाहर पार्क सोलन में अवैध कटान

सोलन: वन काटुओं के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें न तो लोगों का डर है और न ही सरकार और प्रशासन का. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरेआम सोलन शहर के बीचोबीच बने जवाहर पार्क में दिन दहाड़े कुछ लोगों ने 5 बड़े हरे पेड़ों पर आरी चला दी. वहीं, इस (Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan) मामले को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन किन लोगों ने इन पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि स्थानीय व्यक्ति द्वारा एक वीडियो भी बनाई गई है जिसमें लेबर पेड़ काटते हुए नजर आ रही है, लेकिन किसकी परमिशन से पेड़ काटे गए उनके द्वारा ये नहीं बताया गया है.

वहीं, नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इसका पता चला कि जवाहर पार्क में करीब 5 बड़े हरे पेड़ों पर कुछ लोगों ने बिना परमिशन कुल्हाड़ी चला दी है. उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए उन्होंने तुरंत नगर निगम के कमिश्नर को इस बारे में बताया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा की पेड़ काटने की कोई भी परमिशन नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग को दी गई है. मेयर ने कहा कि जिसने भी यह पेड़ काटे हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan
जवाहर पार्क सोलन में अवैध कटान
वहीं, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर के जवाहर पार्क में पेड़ काटने का मामला सामने आया है. इसको लेकर निगम की ओर से पुलिस और वन विभाग को शिकायत दी गई है. वहीं, दोनों विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ( जल्द ही पेड़ काटने वाले लोग सबके सामने होंगे. उन्होंने कहा कि निगम के पास अपना कोई भी वन अधिकारी नहीं है ऐसे में वन विभाग इसकी जांच कर रहा है. वहीं, उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. बहरहाल जिस तरह से शहर के बीचों बीच पेड़ काटे गए हैं उसे देखकर लगता है कि वन काटुओं को न तो लोगों का डर है और न ही सरकार का. फिलहाल देखना होगा कि आगे किस तरह से निगम, पुलिस और वन विभाग इन वन काटुओं पर नकेल कस पाता है.
Illegal felling of trees in Jawahar Park Solan
जवाहर पार्क सोलन में अवैध कटान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.