ETV Bharat / city

'HRTC बसों से निकल रहा इतना धुआं कि प्रदेश सरकार का विकास हो गया Blur' - Aam Aadmi Party Himachal

हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम की खस्ता हालत एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल आज सोलन में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम की लॉन्ग रूट की बस की हालत देखकर सभी हैरान हो गए. शिमला-अमृतसर रूट की यह बस पूरी तरह से हांफती हुई नजर आई. वहीं, एचआरटीसी की खस्ता हालत पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

हांफती हुई HRTC बस का धुआंधार सफर
हांफती हुई HRTC बस का धुआंधार सफर
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 8:52 PM IST

सोलन: शनिवार को सोलन में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (Himachal State Road Transport Corporation) की लॉन्ग रूट की बस की हालत देखकर सभी हैरान हो गए. शिमला-अमृतसर रूट की यह बस पूरी तरह से हांफती हुई नजर आई. आलम यह था कि बस मोड़ पर चढ़ ही नहीं (HRTC bus breaks down in Solan) पाई. बस के इस धुंआधार सफर के चलते आस पास के लोगों के साथ-साथ बस में मौजूद चालक परिचालक और यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा.

वहीं, बस और एचआरटीसी की खस्ता हालत पर (Bad condition of HRTC) आम आदमी पार्टी ने तंज कसा (Aam Aadmi Party Himachal) है. सोलन आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री जतिन मुसाफिर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एचआरटीसी के लॉन्ग रूट की बस की हालत अगर ऐसी है तो प्रदेश में चल रही अन्य बसों का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम प्रदेश में रिवाज बदलेंगे, लेकिन सरकार अपने कामों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

हांफती हुई HRTC बस का धुआंधार सफर.

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की खस्ता हालत के चलते आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. आए दिन एचआरटीसी की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जहां कभी बस खराब हो जाती है तो कभी लोगों को खस्ता हाल पड़ी बसों में सफर करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार धुआं-धुआं हो चुकी है. ऐसे में जो समय सरकार के पास बचा है, उसमें सरकार को काम करना चाहिए न की जुमलेबाजी.

उन्होंने कहा कि सरकार को बसों के मेंटेनन्स पर ध्यान देना चाहिए. नहीं तो आने वाले चुनावों में जनता आपको भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी. बता दें कि चुनावी साल में प्रदेश सरकार सबके निशाने पर हैं. वहीं, प्रदेश में HRTC बसों की हालत किसी से छिपी नहीं है. बसों की खस्ताहालत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में रही थी. जब आए दिन HRTC बसें दुर्घटनाओं हो रही थीं. ऐसे में शिमला-अमृतसर रूट की इस बस की हालत देखकर एक बार फिर जयराम सरकार सभी के निशाने पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार युवक को पड़ी भारी! PGI में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

सोलन: शनिवार को सोलन में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (Himachal State Road Transport Corporation) की लॉन्ग रूट की बस की हालत देखकर सभी हैरान हो गए. शिमला-अमृतसर रूट की यह बस पूरी तरह से हांफती हुई नजर आई. आलम यह था कि बस मोड़ पर चढ़ ही नहीं (HRTC bus breaks down in Solan) पाई. बस के इस धुंआधार सफर के चलते आस पास के लोगों के साथ-साथ बस में मौजूद चालक परिचालक और यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा.

वहीं, बस और एचआरटीसी की खस्ता हालत पर (Bad condition of HRTC) आम आदमी पार्टी ने तंज कसा (Aam Aadmi Party Himachal) है. सोलन आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री जतिन मुसाफिर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एचआरटीसी के लॉन्ग रूट की बस की हालत अगर ऐसी है तो प्रदेश में चल रही अन्य बसों का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम प्रदेश में रिवाज बदलेंगे, लेकिन सरकार अपने कामों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

हांफती हुई HRTC बस का धुआंधार सफर.

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की खस्ता हालत के चलते आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. आए दिन एचआरटीसी की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जहां कभी बस खराब हो जाती है तो कभी लोगों को खस्ता हाल पड़ी बसों में सफर करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार धुआं-धुआं हो चुकी है. ऐसे में जो समय सरकार के पास बचा है, उसमें सरकार को काम करना चाहिए न की जुमलेबाजी.

उन्होंने कहा कि सरकार को बसों के मेंटेनन्स पर ध्यान देना चाहिए. नहीं तो आने वाले चुनावों में जनता आपको भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी. बता दें कि चुनावी साल में प्रदेश सरकार सबके निशाने पर हैं. वहीं, प्रदेश में HRTC बसों की हालत किसी से छिपी नहीं है. बसों की खस्ताहालत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में रही थी. जब आए दिन HRTC बसें दुर्घटनाओं हो रही थीं. ऐसे में शिमला-अमृतसर रूट की इस बस की हालत देखकर एक बार फिर जयराम सरकार सभी के निशाने पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार युवक को पड़ी भारी! PGI में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.