सोलन: इस बार हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सोलन में (Himachal Statehood Day) आयोजित होगा. जिसके लिए प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि, जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों में प्रशासन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
सोमवार सुबह से ही प्रदेश के साथ-साथ जिला में भी बारिश का (Rain in Solan) दौर जारी है. ऐतिहासिक ठोडो मैदान में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ग्राउंड से पानी निकाल कर ग्राउंड को सुखा करने का प्रयास किया जा रहा है. 25 जनवरी का कार्यक्रम बेहतर हो इसके लिए डीसी सोलन कृतिका कुल्हरी और एडीसी सोलन जफर इकबाल समेत सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
ग्राउंड सुखाने में लगे पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारी- पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्राउंड को सुखाने के लिए रेता डाला जा रहा है. सुबह से लगातार हो रही बारिश के (Rain in Solan) चलते हालांकि आज पुलिस के जवान मार्च पास्ट की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी की जा रही है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रहे इसके लिए पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.
वाटरप्रूफ होगा सीटिंग अरेंजमेन्ट, विभागों द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी- वहीं, मौके पर पहुंची डीसी सोलन कृतिका कुल्हरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर (Himachal Statehood Day program in Solan) सभी विभाग पूरी तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि कल के कार्यक्रम में 8 विभागों जिसमें स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, डीआरडीए, आईपीएच और कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बारिश का दौर जारी है. ऐसे में ग्राउंड को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सिटिंग अरेंजमेंट को वाटरप्रूफ बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
50 फीसदी लोग होंगे शामिल, मास्क पहनना होगा अनिवार्य, प्रवेश पर होगी थर्मल स्कैनिंग- उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. वहीं, थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ मास्क सभी लोगों ने लगाया हो. इसके लिए भी पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, जिसके बारे में (Corona restrictions in Himachal) अवगत करवा दिया जाएगा.
गौर रहे कि, सोमवार को मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि (Corona restrictions in Himachal) 25 जनवरी को स्टेट हुड डे और 26 को रिपब्लिक डे के लिए आयोजित कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत से अधिक गेदरिंग नहीं होगी. कार्यक्रमों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत, 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें