ETV Bharat / city

Solan: हिमाचल की 60 साल पुरानी लाइब्रेरी है 'किरायेदार', 6 दशक बाद भी सरकारों ने नहीं ली सुध - SOLAN LATEST NEWS

सूबे के बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि हिमाचल की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी (FIRST CENTRAL STATE LIBRARY OF HIMACHAL) सोलन में बनी थी. सोलन जिले की शान कही जाने वाली हिमाचल की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की 1959 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने स्थापना की थी. सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन (Librarian of Central State Library of himachal) मीना देवी बताती हैं कि यह लाइब्रेरी में 60 साल से ज्यादा पुरानी (6 decades old library in solan) है. लाइब्रेरी किराये के भवन में चल रही (Library running in rented building) थी, लेकिन जल्द ही इसे खुद का भवन मिलने वाला है. इसके लिए सरकार ने शहर में ओल्ड डीसी ऑफिस (Old DC Office solan) को चिन्हित किया है.

Himachal first Central State Library
फोटो.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 1:53 PM IST

सोलन: आजादी से पहले भारत में शिक्षा के बहुत कम साधन थे, वहीं आज के इस डिजिटल युग में शिक्षा ग्रहण करना बहुत आसान है. इंटरनेट और फोन के जरिए कहीं भी और कभी भी पढ़ा और लिखा जा सकता है. शिक्षा के ही क्षेत्र की बात करें तो छोटा सा पहाड़ी राज्य हिमाचल साक्षरता दर में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है, बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहें हैं.

वैदिक काल से लेकर आज के दौर तक शिक्षा ग्रहण करने के अलग-अलग तरीके रहे हैं. शिक्षा ग्रहण या ज्ञान प्राप्ति के लिए के लिए पुस्तकालय हमेशा से ही विद्वानों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. आज हम बात करेंगे हिमाचल की पहली लाइब्रेरी (First library of himachal) की. सूबे के बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि हिमाचल की पहली लाइब्रेरी कहां बनी थी या किस जिले में. इसका जवाब है सोलन. सोलन जिले की शान कही जाने वाली पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की 1959 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने स्थापना की थी.

इसका उद्घाटन तत्कालीन उप राज्यपाल बजरंग बहादुर सिंह भदरी ने किया था. आजादी से पहले देश में शिक्षा के बहुत कम साधन थे. उस समय सोलन में यानी उस दौर की बघाट रियासत का एकमात्र माध्यमिक स्तर का वर्नाकुलर स्कूल (Vernacular Middle School in Solan) हुआ करता था. इस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमीर परिवारों और राज परिवार के युवक लाहौर जाया करते थे क्योंकि उस समय पंजाब विश्विविद्यालय लाहौर में था.

देश का जब विभाजन हुआ तो पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना सोलन में की गई थी. कुछ समय बाद नया चंडीगढ़ बनने पर विश्वविद्यालय को चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया. डॉ. यशवंत सिंह परमार तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्हें पुस्तकों से बड़ा लगाव था. ऐसे में डॉ. परमार ने पुराने पंजाब विश्वविद्यालय से तीन सौ गज की दूरी पर शिवदयाल नवनिर्मित भवन के ऊपरी मंजिल में सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की स्थापना करवा दी, लेकिन 6 दशक से यह लाइब्रेरी किराये के भवन में चल रही (rented library building of solan) है.

ये भी पढ़ें: IMPACT: रेहड़ी चलाकर परिवार का पेट पाल रही नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह की मदद करेगी कांग्रेस

हिमाचल की सबसे पुरानी लाइब्रेरी (OLDEST LIBRARY OF HIMACHAL) में आधुनिक मॉल रोड के ऊपर बागरियन-हाउस में आज भी पंजाब विश्वविद्यालय का रिकॉर्ड रखा गया है. सोलन में सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित करने का एक कारण यहां का मौसम भी था. सोलन में ना तो अधिक सर्दी पड़ती है और ना ही गर्मी, जिससे छात्रों को यहां पढ़ने के लिए समय ज्यादा मिलता था.

मौजूदा समय में सोलन में स्थित इस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी में करीब 1 लाख 20 हजार पुस्तकें मौजूद हैं. ये पुस्तकें शिक्षा कारोबार, कला, इतिहास, साहित्य, संगीत, विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रतियोगिताओं से जुड़ी हैं.इसके अलावा पंजाब स्टेट गजेटियर्स, शिमला हिलन्स गजेटियर्स, सिरमौर स्टेट गजेटियर्स और हिमाचल सरकार द्वारा जारी राजपत्र आज भी उपलब्ध हैं. इस लाइब्रेरी को राजा राम मोहन राय ट्रस्ट की ओर से हर साल लाखों रुपये की अति उपयोगी व नई प्रकाशित पुस्तकें दान की जाती हैं.

इस लाइब्रेरी में पौराणिक धार्मिक ग्रंथ, संविधान की कॉपी समेत शिमला- द पास्ट एंड प्रेजेंट-1925, फाइव मार्क्स इन हिमालया-1909, कमेंट्री ऑफ मशोबरा-1882, हिमाचल डिस्ट्रिक्स गजेटियर्स-1961, द हार्ट ऑफ नेपाल-1962 जैसी हस्तलिखित प्रतिलिपियां मौजूद हैं. इसके अलावा अंग्रेजी, रूसी, फ्रांसीसी और जर्मन विद्वानों द्वारा रचित अनुवादित पुस्तकें भी शामिल हैं.

सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन (Librarian of Central State Library of himachal) मीना देवी बताती हैं कि यह लाइब्रेरी 60 साल से ज्यादा पुरानी (60 YEAR old library in solan) है. यहां करीब एक लाख से ज्यादा किताबें (library with one lakh books) मौजूद हैं. लाइब्रेरी को शहर के मॉल रोड स्थित शिवदयाल ट्रस्ट में चलाया जा रहा था. इसके लिए लाइब्रेरी प्रशासन को भवन का सालाना 70 हजार रुपये किराया चुकाना पड़ता था, लेकिन अब लाइब्रेरी को अपना खुद का भवन मिलने वाला है. सरकार ने शहर में ही इसके लिए ओल्ड डीसी ऑफिस को चिन्हित किया है. जल्द ही यह किताबें नई लाइब्रेरी में शिफ्ट की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत

सोलन: आजादी से पहले भारत में शिक्षा के बहुत कम साधन थे, वहीं आज के इस डिजिटल युग में शिक्षा ग्रहण करना बहुत आसान है. इंटरनेट और फोन के जरिए कहीं भी और कभी भी पढ़ा और लिखा जा सकता है. शिक्षा के ही क्षेत्र की बात करें तो छोटा सा पहाड़ी राज्य हिमाचल साक्षरता दर में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है, बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहें हैं.

वैदिक काल से लेकर आज के दौर तक शिक्षा ग्रहण करने के अलग-अलग तरीके रहे हैं. शिक्षा ग्रहण या ज्ञान प्राप्ति के लिए के लिए पुस्तकालय हमेशा से ही विद्वानों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. आज हम बात करेंगे हिमाचल की पहली लाइब्रेरी (First library of himachal) की. सूबे के बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि हिमाचल की पहली लाइब्रेरी कहां बनी थी या किस जिले में. इसका जवाब है सोलन. सोलन जिले की शान कही जाने वाली पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की 1959 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने स्थापना की थी.

इसका उद्घाटन तत्कालीन उप राज्यपाल बजरंग बहादुर सिंह भदरी ने किया था. आजादी से पहले देश में शिक्षा के बहुत कम साधन थे. उस समय सोलन में यानी उस दौर की बघाट रियासत का एकमात्र माध्यमिक स्तर का वर्नाकुलर स्कूल (Vernacular Middle School in Solan) हुआ करता था. इस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमीर परिवारों और राज परिवार के युवक लाहौर जाया करते थे क्योंकि उस समय पंजाब विश्विविद्यालय लाहौर में था.

देश का जब विभाजन हुआ तो पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना सोलन में की गई थी. कुछ समय बाद नया चंडीगढ़ बनने पर विश्वविद्यालय को चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया. डॉ. यशवंत सिंह परमार तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्हें पुस्तकों से बड़ा लगाव था. ऐसे में डॉ. परमार ने पुराने पंजाब विश्वविद्यालय से तीन सौ गज की दूरी पर शिवदयाल नवनिर्मित भवन के ऊपरी मंजिल में सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की स्थापना करवा दी, लेकिन 6 दशक से यह लाइब्रेरी किराये के भवन में चल रही (rented library building of solan) है.

ये भी पढ़ें: IMPACT: रेहड़ी चलाकर परिवार का पेट पाल रही नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह की मदद करेगी कांग्रेस

हिमाचल की सबसे पुरानी लाइब्रेरी (OLDEST LIBRARY OF HIMACHAL) में आधुनिक मॉल रोड के ऊपर बागरियन-हाउस में आज भी पंजाब विश्वविद्यालय का रिकॉर्ड रखा गया है. सोलन में सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित करने का एक कारण यहां का मौसम भी था. सोलन में ना तो अधिक सर्दी पड़ती है और ना ही गर्मी, जिससे छात्रों को यहां पढ़ने के लिए समय ज्यादा मिलता था.

मौजूदा समय में सोलन में स्थित इस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी में करीब 1 लाख 20 हजार पुस्तकें मौजूद हैं. ये पुस्तकें शिक्षा कारोबार, कला, इतिहास, साहित्य, संगीत, विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रतियोगिताओं से जुड़ी हैं.इसके अलावा पंजाब स्टेट गजेटियर्स, शिमला हिलन्स गजेटियर्स, सिरमौर स्टेट गजेटियर्स और हिमाचल सरकार द्वारा जारी राजपत्र आज भी उपलब्ध हैं. इस लाइब्रेरी को राजा राम मोहन राय ट्रस्ट की ओर से हर साल लाखों रुपये की अति उपयोगी व नई प्रकाशित पुस्तकें दान की जाती हैं.

इस लाइब्रेरी में पौराणिक धार्मिक ग्रंथ, संविधान की कॉपी समेत शिमला- द पास्ट एंड प्रेजेंट-1925, फाइव मार्क्स इन हिमालया-1909, कमेंट्री ऑफ मशोबरा-1882, हिमाचल डिस्ट्रिक्स गजेटियर्स-1961, द हार्ट ऑफ नेपाल-1962 जैसी हस्तलिखित प्रतिलिपियां मौजूद हैं. इसके अलावा अंग्रेजी, रूसी, फ्रांसीसी और जर्मन विद्वानों द्वारा रचित अनुवादित पुस्तकें भी शामिल हैं.

सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन (Librarian of Central State Library of himachal) मीना देवी बताती हैं कि यह लाइब्रेरी 60 साल से ज्यादा पुरानी (60 YEAR old library in solan) है. यहां करीब एक लाख से ज्यादा किताबें (library with one lakh books) मौजूद हैं. लाइब्रेरी को शहर के मॉल रोड स्थित शिवदयाल ट्रस्ट में चलाया जा रहा था. इसके लिए लाइब्रेरी प्रशासन को भवन का सालाना 70 हजार रुपये किराया चुकाना पड़ता था, लेकिन अब लाइब्रेरी को अपना खुद का भवन मिलने वाला है. सरकार ने शहर में ही इसके लिए ओल्ड डीसी ऑफिस को चिन्हित किया है. जल्द ही यह किताबें नई लाइब्रेरी में शिफ्ट की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत

Last Updated : Nov 27, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.