कसौली/सोलन: जिला सोलन में 18 अप्रैल से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी (Health fair organized in Solan) है. विभाग ने मेले को लेकर चिकित्सा खंड धर्मपुर में बैठक कर रूपरेखा तैयार कर दी है. जिले में केंद्र सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे. मेले में लोगों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सकों समेत आधुनिक टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी. इस स्वास्थ्य मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग समेत स्वयं सहायता समूह की ओर से भी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाएगी.
मेले को लेकर चिकित्सा खंड धर्मपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने की. बैठक में स्टाफ सदस्यों समेत तहसील, बीडीओ व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद (Rajiv Saizal inaugurates Health fair) रहे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि मेला धर्मपुर टीबी अस्पताल के समीप लगाया जाएगा. इसमें लोगों को हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, आईएनटी, महिला रोग विशेषज्ञ समेत अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच, एक्स-रे, बीपी, शुगर, कोरोना जांच व अन्य प्रकार की जांच की जाएगी. वहीं रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड सुविधा, हिम केयर कार्ड, डिसेबिलिटी कार्ड समेत अन्य सुविधाएं भी मौके पर मिलेगी.
गौर रहे कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे (Health fair organized in Solan) हैं. इसी कड़ी में अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सम्मेलन लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में पहली बार ऐसा होगा कि इस प्रकार के बड़े स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि मेले केे सफल आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है. विभाग की ओर से मेले के जरिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. मेले की शुरुआत धर्मपुर से होगी.
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ: जिले के पांच स्वास्थ्य खंडों में स्वास्थ्य शिविर 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होंगे. मेले की शुरुआत चिकित्सा खंड धर्मपुर से की जाएगी. इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Rajiv Saizal inaugurates Health fair) करेंगे. इसके बाद अर्की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 अप्रैल, सायरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 अप्रैल, नालागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल और चंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला 22 अप्रैल को आयोजित होगा.
ऑनलाइन होगी रिपोर्टिंग: चार दिन तक लगने वाले शिविर पर स्वास्थ्य मंत्रालय भी पूरी तरह नजर बनाए (four day health fair in solan) रखेगा. इसके लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी की जाएगी और पूरी जानकारी मंत्रालय को दी जाएगी. ऑनलाइन जानकारी साझा करने के लिए भी टीम की तैनाती की गई है.