सोलन: कोरोना वायरस देश सहित विदेश के कई क्षेत्रों में फैलना शुरू हो गया है जिसमें पहले जहां 12 देशों में यह वायरस पहुंच चुका है. वहीं, अब फ्रांस, जर्मनी, स्पेन में भी इसके लक्षण मिले है जिसके बाद संबंधित देशों से आने वाले लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है.
इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग को सात लोगों की हिमाचल आने की भी सूचना एयरपोर्ट से मिली है जिसके तहत सोलन जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सोलन में थाईलैंड, इंडोनेशिया व अन्य देशों से आए 9 लोगों को अपनी निगरानी में रखा है. इनमें से 7 लोग हाल ही में पहुंचे है, जबकि 2 लोग पहले से ही निगरानी में रखे हुए है. इन 7 लोगों में से 4 लोग जिला सोलन पहुंच चुके है. वहीं, 3 लोग अभी सोलन नहीं आए है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायर को लेकर अलर्ट है. उन्होंने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट से सूचना मिली थी कि जिला सोलन के लिए सात लोग आ रहे हैं जिसके बाद विभाग की टीम संबंधित लोगों के क्षेत्रों का पता कर रहा है. इसमें उनकी पहचान कर उन्हें 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. हालांकि संबंधित लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है.
एयरपोर्ट से मिली थी सूचना
बता दें कि एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग संबंधित लोगों की पहचान और निवास स्थान का पता कर रही है जिसमें चार पांच लोगों को विभाग ने आईडेंटीफाई कर लिया है. इसमें दो लोग थाइलैंड से सोलन क्षेत्र में आए हुए है जबकि इंडोनेशिया से सोलन आए तीन लोग पांवटा साहिब में रूके है. वहीं, एक महिला एयरहोस्टेस है, वह अमृतसर में ही रूक गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान विभाग की टीम कर रही है.
हालांकि एयरपोर्ट में संबंधित लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है जिसमें इन लोगों में कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले है. विभाग एहतिहात के तौर पर संबंधित लोगों को 14 दिन उन्हें अपनी निगरानी में रखेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित लोगों के क्षेत्रों का पता कर उनके घर जा रही है. इस दौरान संबंधित लोग 14 दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं जा सकते है.
इन देशो से आए लोगों की होगी जांच
चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल व स्पेन से जो भी व्यक्ति यात्रा करके आए लोगों पर भी विभाग अपनी नजर रखेगा. इसमें संबंधित लोगों की पहचान कर उनकी जांच के बाद उन्हें 14 दिन तक अपने घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाएगी. वहीं, इस दौरान बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. इसके लिए निशुल्क फोन नंबर 104 पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.