सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी तारीख का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को पता चलेगा कि आखिर किसके सर पर सियासी ताज सजेगा. इस बार हिमाचल प्रदेश से भाजपा, कांग्रेस के आलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी जंग की दौड़ में शामिल है. सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी हरजोत सिंह बैंस हिमाचल पहुंचे. बता दें कि वे पंजाब सरकार के शिक्षा एवं भूविज्ञान जल संसाधन मंत्री हैं. (AAP Himachal incharge Harjot Singh Bains In Solan) (Himachal Assembly Elections 2022)
आज आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी हरजोत सिंह बैंस का हिमाचल के सोलन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी लोगों के साथ मिलकर विकास कार्य कर रही है, उसी तर्ज पर हिमाचल की जनता भी आम आदमी पार्टी को हिमाचल में लाने के लिए तैयार है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अहंकार में है और उनके अहंकार को आम आदमी पार्टी तोड़ने वाली है. (Harjot Singh Bains Himachal Visit) (Aam Aadmi Party in Himachal)
गुजरात हिमाचल में होगा भाजपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ: आज आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में मौका देने वाली है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हिमाचल की जनता आज तक जब भाजपा से धोखा खाती थी तो कांग्रेस को मौका देती थी और जब कांग्रेस से धोखा खाती थी तो भाजपा को मौका देती, लेकिन आज उनके पास एक मौका आम आदमी पार्टी को देने के लिए है और उसे वह देना भी चाहती है. (Aam Aadmi Party incharge Harjot Singh Bains)
2 दिन के भीतर आप करेगी उम्मीदवारों की सूची जारी: उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता के साथ दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल में धोखा किया है. दोनों ही पार्टियों का अहंकार इन चुनावों में टूटने वाला है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक सिर्फ आम आदमी पार्टी ही अपने चार प्रत्याशी घोषित कर पाई है और 2 दिन के भीतर पार्टी अपने सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. (Harjot Singh Bains on Himachal Elections)
भाजपा-कांग्रेस का अहंकार तोड़ने के लिए 'आप' तैयार: उन्होंने कहा कि जब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए आई थी, तो उनका वहां पर भी मजाक उड़ाया गया था. वहां पर भी भाजपा कांग्रेस का अहंकार दूर हो चुका है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि दोनों ही पार्टियां इन दिनों दिशाहीन हो चुकी है. एक तरफ कांग्रेस के बड़े नेता जहां भारत जोड़ो यात्रा पर है तो वहीं, दूसरी तरफ आज कोई कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना नहीं चाहता है. (Harjot Singh Bains on BJP)
2024 में देश में आएगा नया राजनीतिक बदलाव: आज आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी और पंजाब सरकार के शिक्षा एवं भूविज्ञान जल संसाधन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में इस बार आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और विधानसभा चुनाव में गुजरात और हिमाचल में दोनों ही पार्टियों का अंहकार टूटने वाला है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश में एक नया राजनीतिक बदलाव आएगा. (Harjot Singh Bains on Congress)
ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव में ओपीएस सबसे बड़ा मुद्दा! कांग्रेस के समय खत्म हुई थी OPS, जयराम सरकार भी नहीं कर पाई बहाल