सोलन: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज को दिशा प्रदान करते हैं और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायता करते हैं. राज्यपाल सोमवार को सोलन जिले के गण की सेर (Gan ki ser Solan) में स्थित माधव सृष्टि परिसर में माधव योग आश्रम के (Madhav Yoga Ashram in Gan ki ser) शिलान्यास समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि माधव सृष्टि योग जैसे परिसर समाज के लिए आवश्यक हैं. क्योंकि यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है. जिससे कई लोग इस पवित्र कार्य से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो अतीत से जुड़ें रहते हैं और इनका मानना है कि समाज में सब कुछ ठीक नहीं है. वहीं समाज में एक ऐसा भी वर्ग है, जिन्होंने समाज को जोड़ते हुए कर्म को अपनाया. माधव सृष्टि योगाश्रम के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वह सही मायने में कर्म योग से जुड़ रहे और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
उन्होंने कहा कि समाज में कई समस्याएं हैं, लेकिन एक कुशल व्यक्ति सामाजिक दायित्वों से जुड़कर समाज के निर्माण में योगदान देता है. राज्यपाल ने कहा, समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और समाज के कल्याण में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है. तभी हमारा जीवन सार्थक होगा. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र सदियों से अस्तित्व में है और हमने दुनिया को उदारता का विचार दिया है. हम आज भी विश्व को प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे योग आश्रम हमारे विचारों को दृढ़ करते हैं.
इस अवसर पर राज्यपाल (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने माधव योग आश्रम को अपने ऐच्छिक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. राज्यपाल ने मानव सृष्टि योग आश्रम के निर्माण में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया. इससे पहले, राज्यपाल ने सोलन जिले के गण की सेर में माधव सृष्टि परिसर में 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माधव योग आश्रम की आधारशिला रखी. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और माधव सृष्टि परिसर के प्रकल्प द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का दौरा भी किया और इसमें विशेष रुचि दिखाई.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में कांग्रेस में जुड़े 5 हजार नए कार्यकर्ता, महिला शक्ति भी कांग्रेस के साथ: विधायक सुंदर ठाकुर