सोलन: जिला सोलन में भाजपा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कांग्रेस विधायक धनीराम शाण्डिल पर पलट वार करते हुए उन पर कई तीखे प्रहार किए हैं. पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में वह सोलन के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर सकें.
पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक धनीराम शाण्डिल सोलन की लोगों को भ्रमित करने के लिए भाजपा पर कीचड़ उछालने का प्रयास कर रहे हैं. पवन गुप्ता ने धनीराम शाण्डिल को घेरते हुए कहा कि वह सोलन को नगर निगम बनाने के लिए कह रहे हैं लेकिन जब वह मंत्री थे और नगर परिषद में भी कांग्रेस का अध्यक्ष था तब उन्होंने नगर निगम नहीं बनाया.
पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक धनीराम शाण्डिल केवल छोटी योजनाओं का उद्घाटन कर अपनी हसरतों को पूरा करना चाह रहे हैं. वह जनता की समस्याओं को जानने का प्रयास कर ही नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनीराम शाण्डिल सोलन के वार्ड नंबर-4 में अपने पार्षद को नहीं जीता पाए और ना ही उनके गांव से उन्हें मत दिए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा धनीराम को चेतावनी देती है कि वह अपनी वाणी पर लगाम लगाएं अन्यथा उनका रेस्ट हाउस के रूम नम्बर पांच में ही घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी, लोगों को हो रही परेशानी