सोलन: जिला के कंडाघाट में मंगलवार को एक कार के इंजन में ब्लास्ट होने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हादसे के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
मिली जानकारी के अनुसार दलजीत सिंह मंगलवार को चंडीगढ़ से रोहड़ू जा रहा था, तभी कंडाघाट से चार किलोमीटर दूर कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया. दलजीत ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन आगजनी में मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीएम डॉ. संजीव धीमान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में कूदी कांग्रेस, सरकार को दिया 15 दिन का समय
स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की टीम को घटना के बाद सूचना दी गई थी, लेकिन 1 घंटा बीत जाने के बाद भी दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सोलन में चलती गाड़ियों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं.