सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बगलैहड़ पंचायत के अम्बाला गांव में एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सुबह 8:45 पर दमकल विभाग नालागढ़ को सूचना दी गई कि अम्बाला गांव के रहने वाले दौलत राम के मकान में आग लगी है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
दमकल कर्मी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घर में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लीक होना ही है. उन्होंने बताया कि आगजनी में एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है.