सोलन: धान की फसल की खरीद में हो रही अनदेखी के चलते किसानों ने मंगलवार को नालागढ़ में धान के ट्रैक्टर भरकर एसडीएम परिसर में खड़े कर दिए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना था की बार-बार तारीख देने पर भी अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद-फरोख्त अभी तक शुरू नहीं हुई है. जिसके कारण किसानों की फसलें खेतों में पड़ी-पड़ी ही खराब हो रही हैं.
किसानों का आरोप है कि, प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई है. ऐसे में मजबूरन धान से भरे ट्रैक्टरों को वे एसडीएम परिसर में लेकर आए हैं. गुस्साए किसानों का कहना है कि, या तो प्रशासन इन ट्रैक्टरों को आग लगा दे या फिर धान की फसल की खरीद-फरोख्त शुरू करवाए. किसानों ने चेताया कि, अगर उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो बद्दी-बरोटीवाल-नालागढ़ के किसानों को मजबूरन धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें : फतेहपुर में कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, यहां जनसभाओं को किया संबोधित