सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्विद्यालय में कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्राकृतिक खेती को लेकर बुधवार को छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शिरकत की. इसी बीच रासायनिक खेती पर चर्चा की गई.
पद्मश्री से सम्मानित किसान सुभाष पालेकर ने हिमाचल और अन्य राज्यों में सेब पर की जा रही रासायनिक खेती और अन्य छिड़काव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रासायनिक खेती से फल, सब्जी खराब होती है. उन्होंने कहा कि अगर सेब को प्राकृतिक खेती के जरिये तैयार किया जाता है, तो बाजार में उसकी गुणवत्ता और उसकी कीमत बढ़ जाती है.
बता दें कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनने के बाद राजीव कुमार का हिमाचल प्रदेश का पहला अधिकारिक दौरा है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इसी बीच उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहे. समारोह में अतिथियों को शॉल और टोपी से सम्मानित किया गया.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश के किसान प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं, उससे वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश 2022 तक हरित भूमि के रूप में उभरेगा. साथ ही नीति आयोग द्वारा किसानों और बागवानों की मदद की जाएगी.