सोलन: प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत के सुर दिखाई दे रहे ,अगर अर्की उपचुनाव की बात की जाए तो उपचुनाव में भी कांग्रेस और भाजपा दोनों में बगावत होती दिख रही. वहीं, भाजपा से बागी होकर अर्की में उपचुनाव लड़ने वाले गोविंद राम शर्मा का कहना है कि वह पार्टी से बगावत नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए जनता के हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को कुछ लोगों द्वारा गलत आंकड़े दिए गए और गलत व्यक्ति को टिकट दिया गया.
उन्होंने कहा कि भाजपा का सिद्धांत रह कि एक व्यक्ति को एक पद दिया जाए ,लेकिन अर्की में इसका उल्टा होता दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने इस विषय में पार्टी हाईकमान और सीएम जयराम ठाकुर से भी बात की ,लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि मुझे अर्की की जनता का सहयोग मिल रहा और जनता चाहती है कि मैं यहां से उपचुनाव लड़ू. उन्होंने कहा कि अर्की के चुनाव प्रभारी ने भी उनसे कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि पार्टी को नुकसान तो होगा ही, क्योंकि पार्टी ने गलत निर्णय लेकर गलत व्यक्ति को टिकट दे दिया. उन्होंने कहा कि निर्दलीय उपचुनाव में जीत हासिल करके एक बार फिर विधानसभा में जाएंगे.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राठौर का CM जयराम के बयान पर पलटवार, मंडी किसकी होगी समय बताएगा