सोलन: हिमाचल प्रदेश के बद्दी के दशहरा ग्राउंड में विस्फोटक सामग्री में (Explosion in Dussehra Ground Baddi) हुए धमाके मामले में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं के बीच बहस हो गई और इस दौरान भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार धमाका होने की खबर मिलते ही एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष जस्सी चौधरी, उपाध्यक्ष मन सिंह मेहता व भाजपा नेता गुरमेल चौधरी की एसडीएम से बहसबाजी हो गई.
भाजपा नेताओं व एसडीएम नालागढ़ के बीच (argument between SDM Nalagarh and BJP leaders) बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस थाना में एसडीएम नालागढ़ के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. आरोप लगाया गया कि एसडीएम कांग्रेस प्रत्याशी का साथ दे रहे हैं और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.
मौके पर पहुंचे एसडीएम नालागढ़ ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से पूछा कि बगैर एसडीएम की परमिशन के कैसे विस्फोटक सामग्री लाई गई. इससे जुड़ी अनुमति एसडीएम के स्तर पर दी जाती है. इसी बात को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय नेता भी बीच में कूद पड़े. मामला इस हद तक बढ़ गया कि बात बद्दी थाना तक पहुंच गई. उधर, एक तबके ने एसडीएम नालागढ़ के साथ बदतमीजी का विरोध किया. हंगामे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ धमाका, 4 कामगार घायल