ETV Bharat / city

प्रदेशभर बिजली विभाग के कर्मचारी का कल सोलन में होगा अधिवेशन, ऊर्जा मंत्री होंगे मुख्यातिथि - संघ के प्रदेशाध्यक्ष जेसी शर्मा

रविवार को हिमाचल प्रदेश के बिजली विभाग के कर्मचारियों का सोलन में अधिवेशन होगा. जेसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 28 फरवरी को संघ का अधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे.

Employees of himachal electricity department will hold a session in Solan tomorrow
जेसी शर्मा
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:51 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पदोन्नत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ 28 फरवरी को सोलन में होने वाले अधिवेशन में अपनी मांगें व समस्याएं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने रखेंगा. संघ के प्रदेशाध्यक्ष जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिली है.

जेसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 28 फरवरी को संघ का अधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

विद्युत कर्मचारियों को कोई राहत नहीं

जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन विद्युत कर्मचारियों को कोई भी राहत नहीं दी गई है. इस बात को लेकर संघ में सरकार के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का प्रबंधन वर्ग संघ की मांगों को स्वीकृत करने के बजाय मुख्यमंत्री के आदेशों को अनसुना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि संघ का एक शिष्टमंडल गत दिनों सोलन प्रवास पर पहुंचे उर्जा मंत्री चौधरी सुखराम से मिला था. इस दौरान ऊर्जा मंत्री को संघ ने अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा. उन्हें उम्मीद है कि उनकी लंबित मांगों को सरकार जल्द पूरा करेगी.

संघ के मुख्य मांगे

जेसी शर्मा ने कहा कि संघ के मुख्य मांग पदोन्नत कनिष्ठ अभियंताओं को 9-16 की वेतन वृद्धि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार देना, कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता पदोन्नति का कोटा 10 से 20% करना, एकमुश्त सहायक अभियंता के 100 पदों को सृजित करना, पदोन्नति में जो ठहरा हुआ है उसे गति प्रदान करना, कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति में समय अवधि 15 साल को हटाकर 9 साल 7 साल करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश

सोलनः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पदोन्नत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ 28 फरवरी को सोलन में होने वाले अधिवेशन में अपनी मांगें व समस्याएं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने रखेंगा. संघ के प्रदेशाध्यक्ष जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिली है.

जेसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 28 फरवरी को संघ का अधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

विद्युत कर्मचारियों को कोई राहत नहीं

जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन विद्युत कर्मचारियों को कोई भी राहत नहीं दी गई है. इस बात को लेकर संघ में सरकार के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का प्रबंधन वर्ग संघ की मांगों को स्वीकृत करने के बजाय मुख्यमंत्री के आदेशों को अनसुना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि संघ का एक शिष्टमंडल गत दिनों सोलन प्रवास पर पहुंचे उर्जा मंत्री चौधरी सुखराम से मिला था. इस दौरान ऊर्जा मंत्री को संघ ने अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा. उन्हें उम्मीद है कि उनकी लंबित मांगों को सरकार जल्द पूरा करेगी.

संघ के मुख्य मांगे

जेसी शर्मा ने कहा कि संघ के मुख्य मांग पदोन्नत कनिष्ठ अभियंताओं को 9-16 की वेतन वृद्धि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार देना, कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता पदोन्नति का कोटा 10 से 20% करना, एकमुश्त सहायक अभियंता के 100 पदों को सृजित करना, पदोन्नति में जो ठहरा हुआ है उसे गति प्रदान करना, कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति में समय अवधि 15 साल को हटाकर 9 साल 7 साल करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.