ETV Bharat / city

ABVP ने मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम का किया आयोजन, सुरेश भारद्वाज ने की शिरकत - Abvp program nalagarh

नालागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की है.

Abvp program in Nalagarh
मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 8:24 PM IST

सोलन: राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब दो हजार छात्राओं को आत्मरक्षा, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के प्रति विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए.

सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि नारी का सम्मान भारत की प्राचीन समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है परंतु विदेश से आई कुरीतियों और पश्चिमी असभ्य संस्कृति के माध्यम से देश में कई कुरीतियों का आगमन हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप देश में महिलाओं के प्रति सम्मान में गिरावट आई है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने महिलाओं के आत्मसम्मान व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप और गुड़िया हेल्पलाइन 1515 शुरू की गई है जिससे आपातकाल में महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान की जाती है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार के प्रयासों और समाज में जागरूकता के बावजूद महिलाओं के प्रति घटित आपराधिक घटनाएं देश व समाज को शर्मसार कर रही हैं.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ ही समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच व रवैये में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बेटियों की आत्मरक्षा आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता के लिए आयोजित प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक बनाया जाना आवश्यक है. शिक्षा मंत्री ने अखिल इस कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें: ऊना में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने फहराया तिरंगा, ये झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

सोलन: राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब दो हजार छात्राओं को आत्मरक्षा, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के प्रति विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए.

सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि नारी का सम्मान भारत की प्राचीन समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है परंतु विदेश से आई कुरीतियों और पश्चिमी असभ्य संस्कृति के माध्यम से देश में कई कुरीतियों का आगमन हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप देश में महिलाओं के प्रति सम्मान में गिरावट आई है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने महिलाओं के आत्मसम्मान व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप और गुड़िया हेल्पलाइन 1515 शुरू की गई है जिससे आपातकाल में महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान की जाती है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार के प्रयासों और समाज में जागरूकता के बावजूद महिलाओं के प्रति घटित आपराधिक घटनाएं देश व समाज को शर्मसार कर रही हैं.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ ही समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच व रवैये में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बेटियों की आत्मरक्षा आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता के लिए आयोजित प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक बनाया जाना आवश्यक है. शिक्षा मंत्री ने अखिल इस कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें: ऊना में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने फहराया तिरंगा, ये झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

Intro:


शिक्षा, विधि तथा संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नालागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम में शिरकत की

जल्द प्रदेश में शुरू हो सकती है तबादला नीति

देश में महिलाओं के प्रति सम्मान में गिरावट आई है सुरेश भारद्वाज,


Body:नारी का सम्मान भारत की प्राचीन समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है परंतु विदेश से आई कुरीतियों तथा पश्चिमी असभ्य संस्कृति के माध्यम से देश में कई कुरीतियों का आगमन हुआ है, परिणाम स्वरूप देश में महिलाओं के प्रति सम्मान में गिरावट आई है। यह विचार आज शिक्षा, विधि तथा संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी मेगा डेमोंसट्रेशन के समापन समारोह में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। एक सप्ताह तक चले इस साहसी मेघा डेमोंसट्रेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब दो हजार छात्राओं को आत्मरक्षा, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के प्रति विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने महिलाओं के आत्मसम्मान व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसके स्वरूप आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में न केवल पुरुषों के समान कार्य कर रही हैं बल्कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कई क्षेत्रों में पुरुषों को कड़ी टक्कर देकर उनसे आगे निकल रही हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने गत दो वर्ष के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप तथा गुड़िया हेल्पलाइन 1515 आरंभ की गई है जिसके माध्यम से आपातकाल में महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान की जाती है।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार के प्रयासों तथा समाज में जागरूकता के बावजूद आज भी महिलाओं के प्रति घटित अपराधिक घटनाएं देश व समाज को शर्मसार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ साथ आज समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच तथा रवैए में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि बेटियों की
आत्मरक्षा आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता के लिए आयोजित प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक बनाया जाना आवश्यक है ताकि जरूरत पड़ने पर लड़कियां इसका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। शिक्षा मंत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अपनी एचछक निधि से इकावन हजार रुपए देने की घोषणा भी की।Conclusion:Byte :Byte Suresh Bhardhwaj
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.