सोलन: हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर (himachal police anti drug campaign) रही है. ताजा मामला जिला सोलन के पुलिस थाना दाड़लाघाट का है. यहां पुलिस ने एक युवक को 15.23 ग्राम चिट्टे के साथ (drug smuggler arrested in solan) पकड़ा है. डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने (dsp dadlaghat on drugs case ) बताया कि एसएचओ जीत सिंह और उनकी टीम गश्त पर थी. इस दौरान ट्रक यार्ड सुल्ली से पंकज कुमार, पुत्र ख्याली राम की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15.23 ग्राम चिट्टा (chitta recovered in solan) बरामद किया गया. आरोपी गांव सायर, जिला बिलासपुर का रहने वाला है.
प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया की किसी भी सूरत में नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: नाहन पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार