अर्की: महाविद्यालय अर्की में युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन (youth parliament program in Arki) किया गया. कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर व केंद्र मातरम के साथ कार्यक्रम शुरू किया. आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि इस युवा संसद के आयोजन का मुख्य अभिप्राय नई शिक्षा पॉलिसी, आत्मनिर्भर भारत व स्किल इंडिया जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श करना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि जिस प्रकार देश की संसद चलती है, उसी प्रकार स्कूल व कॉलेजों में भी मौके संसद का आयोजन किया जाए, ताकि युवाओं को संसद की कार्यवाही की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके व युवा इन मुद्दों पर विचार विमर्श कर अपनी बात रखें. जब देश का नीति निर्माण हो रहा हो तो उनके द्वारा दिये गए विचार काम आ सकें. इस मौके पर युवाओं द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बहस की गई व युवाओं द्वारा किये गए प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जिला स्तरीय आयोजन प्रदेश में किये जा रहे हैं.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे युवा देश है और जिस देश का युवा आगे बढ़ता है वह देश भी तरक्की की राह में आगे बढ़ता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह युवा अन्य क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशते हैं, आगे बढ़ते हैं उन्हें राजनीति में भी आगे बढ़ना चाहिए. इसी को देखते हुए इस युवा संसद का आयोजन किया गया है, क्योंकि देश की नीति निर्धारण में युवाओं का बड़ा योगदान होता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap at Arki) ने कहा की केंद्र सरकार ने अपने आम बजट में स्पष्ट कर दिया है की उन्हें पहाड़ी प्रदेशों की चिंता है. पर्वतमाला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बजट में भारी प्रावधान किया. जिससे प्रदेश में रोपवे और सड़क का अधिक से अधिक निर्माण हो सकेगा. पूरे देश में 25000 किलोमीटर हाईवे बनने हैं जिसका प्रावधान बजट में कर दिया गया है, इससे देश को बड़ा लाभ होगा.
हिमाचल में नई टनल के निर्माण से जनता को बड़ा फायदा होगा, सरकार ने हर घर योजना के अंतर्गत घर-घर नल लगाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. अब भारत अन्य देशों पर निर्भर न होकर खुद की ताकत पर आगे बढ़ रहा है. रक्षा उत्पादन आज देश में बनाए जा रहे हैं यह ऐतिहासिक है, आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा की स्किल इंडिया के माध्यम से हमारे युवाओं को रोजगार के (youth parliament program in Arki) अनगिनत अवसर मिल रहे हैं और यही नहीं स्वावलंबन योजना के माध्यम से भारत का युवा रोजगार देने वाला भी बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश में युवाओं का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है, जिस देश का युवा सशक्त होता है वो देश भी सशक्त होता है. आज संसद में 15% युवा देश का नेतृत्व कर रहा है.
ये भी पढ़ें : 'जयराम के राज में बागवानों की मौज', एंटी हेल नेट पर 80 प्रतिशत सब्सिडी, ढांचे पर भी 50% राहत