कसौली/सोलन: जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले का दंगल के साथ बीते दिन रविवार को समापन हो गया है. पहली बार आयोजित जिला स्तरीय मेले में बडी माली विक्रम (ओच्छघाट) व छोटी माली गोविंद (धर्मपुर) के नाम (Maa Mansa Devi fair concludes) रही. मेले के अंतिम दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर भी मौजूद रही.
इस अवसर पर मंत्री डॉ. सैजल, उनकी पत्नी रेणू सैजल, मेला कमेटी के अध्यक्ष व उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान समेत अन्य सदस्यों ने पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद दंगल की शुरुआत अखाडे की विधिवत पूजा के साथ की (Rajiv Saizal in Mansa Devi fair) गई. दंगल में सबसे पहले नवयुवाओं ने कुश्ती लड़ी. कुश्ती मे लगभग 200 महिला व पुरुषों ने भाग लिया. जबकि चंडीगढ़ व हिमाचल की डेढ़ दर्जन युवा महिला पहलवानों ने भी भाग लिया.
महिला पहलवानों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए खूब संघर्ष किया. माली रात करीब साढ़े दस बजे तक चलती रही और अंत में माली का फैंसला टॉस के साथ हुआ. इसमें बड़ी माली मे विक्रम (ओच्छघाट) विजेता (Maa Mansa Devi fair last night) रहे. जबकि सुरेंद्र भूरा (चंडीगढ) उप विजेता रहे. छोटी माली में गोविंद (धर्मपुर) विजेता रहे और वीरसिंह (मरयोग) उपविजेता रहे. महिला पहलवानों की माली मे अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी (सोलन) विजेता रही और आंचल (धर्मपुर) उपविजेता रही.
जिला स्तरीय दंगल की ओपन माली को पहलवान ने बड़ी ही संघर्ष के साथ जीता. करीब आधा घंटा तक दोनों पुरुष पहलवान एक-दूसरे को अखाड़े में पटखनी देते रहे. इसके बावजूद जीत हांसिल न हुई. इसके बाद टॉस करवाकर माली का इनाम दिया (Wrestling in Mansa Devi fair) गया. ओपन माली में अमित (चंडीगढ) विजेता व सोनी (हरियाणा) उपविजेता रहे. मेला कमेटी की ओर से ओपन माली के विजेता 11 हजार व उप विजेता को 10 हजार, बडी माली 6000 के विजेता उपविजेता पांच हजार.
छोटी माली के विजेता को पांच हजार व उप विजेता तीन हजार व महिला पहलवानों में विजेता को छह हजार और उपविजेता को पांच हजार रुपये की राशि मुख्यातिथि की ओर से दी गई. साथ ही चारों विजेताओं को सवर्ण बुर्ज से नवाजा गया. दंगल के दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मनसा माता मेला को जिलास्तर का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कसौली के लोगों के लिए 103 करोड़ की लागत से पेयजल योजना की सुविधा जल्द मिलने वाली है. प्रदेश सरकार की और कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए कई प्रकार की सौगातें दी गई है.
उन्होंने कहा कि मेले हमारी धरोहर है. इसे संजोये रखना हमारा कर्तव्य बनता है. चैत्र नवरात्र की बधाई देते हुए आशा जताई कि नव जीवन और उल्लास का यह पर्व जन-जन का भविष्य मंगलकारी बनाएगा. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया गया. इस मौके पर बीडीओ धर्मपुर सुभाष अत्रि, एसएचओ धर्मपुर राकेश रॉय, कसौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष कपूर सिह वर्मा, मार्केटिंग बोर्ड सोलन अध्यक्ष संजीव कश्यप, सुंदरम ठाकुर, मदन मोहन मेहता, सुरेंद्र गोयल, महेंद्र सिंगला, पूर्व प्रधान ओपी पंवर, पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता समेत विभिन्न पंचायतों के नुमाइंदे मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मां मनसा देवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही विक्की चौहान और गीता भारद्वाज के नाम