ETV Bharat / city

कंडाघाट डिग्री कॉलेज पर गरमाई सियासत, उद्घाटन पट्टिका पर नाम न होने से आग बाबूला हुए धनीराम शांडिल

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:03 AM IST

जिला के कंडाघाट क्षेत्र के कंडाघाट डिग्री कॉलेज का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बीते गुरूवार को किया गया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधायक धनीराम शांडिल शामिल हुए, लेकिन बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए जैसे ही दोनों नेता आगे हुए तो विधायक धनीराम शांडिल उद्घाटन पट्टिका देखकर नाराज हो गए, क्योंकि उसमें उनका नाम नहीं था.

Dhaniram Shandil statement on bjp Government in solan
डिजाइन फोटो

सोलन: जिला में सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है और कांग्रेस व भाजपा में खींचातानी का माहौल फिर से देखने को मिल रहा है. दरअसल जिला के कंडाघाट क्षेत्र के कंडाघाट डिग्री कॉलेज का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधायक धनीराम शांडिल शामिल हुए, लेकिन बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए जैसे ही दोनों नेता आगे हुए तो विधायक धनीराम शांडिल उद्घाटन पट्टिका देखकर नाराज हो गए, क्योंकि उसमें उनका नाम नहीं था.

विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि कंडाघाट कॉलेज की नींव 2016 में कांग्रेस के समय में रखी गयी थी. उसके बाद 2017 सरकार बदली, जिससे आगे का कार्य भाजपा सरकार ने देखा. उन्होंने कहा कि कंडाघाट में कॉलेज खुलने का सपना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का था, लेकिन उद्घाटन पट्टिका पर स्थानीय विधायक का नाम ना होना शर्मनाक है.

वीडियो

शांडिल ने कहा कि ये बात सोलन विधानसभा क्षेत्र कि नहीं है , बल्कि प्रदेश की 68 विधानसभाओं में इस तरह की राजनीति सरकारी संस्थानों में की जाती है. उन्होंने कहा कि वो इस बात को पहले भी विधानसभा में उठा चुके है और आगे भी उठाएंगे.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर सकी,वो काम भाजपा सरकार ने पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में धनीराम शांडिल ने इस बिल्डिंग की आधारशिला रखी थी, लेकिन आज मैने इसका उद्घाटन किया है. साथ ही कहा कि सरकार वहीं रहती है लोग आते जाते रहते है.

बता दें कि कंडाघाट डिग्री कॉलेज की आधारशिला कांग्रेस सरकार के समय में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और तत्कालीन मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को रखी गयी थी. 2017 में चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार के बाद इस कॉलेज भवन का कार्य शुरू हुआ, लेकिन आज उद्घाटन पट्टिका पर नाम ना होने से सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल नाराज हो गए.

सोलन: जिला में सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है और कांग्रेस व भाजपा में खींचातानी का माहौल फिर से देखने को मिल रहा है. दरअसल जिला के कंडाघाट क्षेत्र के कंडाघाट डिग्री कॉलेज का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधायक धनीराम शांडिल शामिल हुए, लेकिन बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए जैसे ही दोनों नेता आगे हुए तो विधायक धनीराम शांडिल उद्घाटन पट्टिका देखकर नाराज हो गए, क्योंकि उसमें उनका नाम नहीं था.

विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि कंडाघाट कॉलेज की नींव 2016 में कांग्रेस के समय में रखी गयी थी. उसके बाद 2017 सरकार बदली, जिससे आगे का कार्य भाजपा सरकार ने देखा. उन्होंने कहा कि कंडाघाट में कॉलेज खुलने का सपना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का था, लेकिन उद्घाटन पट्टिका पर स्थानीय विधायक का नाम ना होना शर्मनाक है.

वीडियो

शांडिल ने कहा कि ये बात सोलन विधानसभा क्षेत्र कि नहीं है , बल्कि प्रदेश की 68 विधानसभाओं में इस तरह की राजनीति सरकारी संस्थानों में की जाती है. उन्होंने कहा कि वो इस बात को पहले भी विधानसभा में उठा चुके है और आगे भी उठाएंगे.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर सकी,वो काम भाजपा सरकार ने पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में धनीराम शांडिल ने इस बिल्डिंग की आधारशिला रखी थी, लेकिन आज मैने इसका उद्घाटन किया है. साथ ही कहा कि सरकार वहीं रहती है लोग आते जाते रहते है.

बता दें कि कंडाघाट डिग्री कॉलेज की आधारशिला कांग्रेस सरकार के समय में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और तत्कालीन मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को रखी गयी थी. 2017 में चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार के बाद इस कॉलेज भवन का कार्य शुरू हुआ, लेकिन आज उद्घाटन पट्टिका पर नाम ना होने से सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल नाराज हो गए.

Intro:hp_sln_02_kandaghat_degree_college_innogration_bjp_congress_avb_10007

Hp#solan#kandaghat# degree college# Congress leader disappointed# bjp # suresh bhardwaj# col. Dhaniram shandil


कंडाघाट डिग्री कॉलेज के ऊपर गरमाई सियासत....
उदघाटन पट्टिका पर नाम ना होने से नाराज हुए सोलन विधायक धनीराम शांडिल.....

■ बोले सदन में उठाऊंगा मुद्दा.... बजट किसी भी सरकार का लेकिन काम विधायक करता है
■ शांडिल बोले राजनैतिक द्वेष के चलते सोलन नही प्रदेश की 68 विधानसभाओं में हो रहा है कार्य

जिला सोलन में सियासत एक बार फिर से गर्म है, कांग्रेस और भाजपा में खींचातानी का माहौल फिर से देखने को मिल रहा है, मामला जिला सोलन के कंडाघाट क्षेत्र का जहां आज कंडाघाट डिग्री कॉलेज का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह था,और कॉलेज की बिल्डिंग का उदघाटन भी होना था, इस मौके पर प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम शिरकत की उनके साथ इस कार्यक्रम में सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। लेकिन जैसे ही बिल्डिंग के उदघाटन के लिए दोनो नेता आगे आये तो सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल उदघाटन पट्टिका देखकर नाराज हो गए क्योंकि उनका नाम इस उदघाटन पट्टिका पर नही था।





Body:कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कंडाघाट कॉलेज की नींव 2016 में कांग्रेस के समय मे रखी गयी थी,उसके बाद 2017 सरकार बदली, जिस कारण आगे का कार्य प्रदेश सरकार को देखना था,और कंडाघाट में कॉलेज खुलने का सपना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का था,लेकिन उदघाटन पट्टिका पर स्थानीय विधायक का नाम ना होना शर्मनाक है उन्होंने कहा कि ये बात सोलन विधानसभा क्षेत्र कि नही है ,प्रदेश की 68 विधानसभाओ में इस तरह की राजीनीति सरकारी संस्थानों पर की जाती है जोकी निंदनीय है,उन्होंने कहा कि वो इस बात को पहले भी विधानसभा में उठा चुके है और आगे भी उठायँगे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है बजट देना,और विकास के कार्यों में सबको आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वो इस बात को मुख्यमंत्री में सामने रखेंगे।
बाइट... सोलन विधायक...... कर्नल धनीराम शांडिल



Conclusion:वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए की कांग्रेस जो नही कर सकी,वो काम भाजपा सरकार ने पुरे किये है। उन्होंने कहा कि सरकार वही रहती है लोग आते जाते रहते है,उन्होंने कहा कि 2017 में धनीराम शांडिल ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी,लेकिन आज मैने इसका उदघाटन किया।
Speech byte...... शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुरेश भारद्वाज



बता दें कि कंडाघाट डिग्री कॉलेज की आधारशिला कांग्रेस सरकार के समय मे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और तत्कालीन मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को रखी गयी थी,लेकिन 2017 में चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार के बाद इस कॉलेज भवन का आगे का कार्य शुरू हुआ,लेकिन आज उदघाटन पट्टिका पर नाम ना होने से सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल नाराज दिखे।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.