सोलन: हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी और नेताओं की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ (Corona cases in Himachal) रही है. शनिवार को डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी भी कोरोना पॉजिटिव (KRITIKA KULHARI FOUND CORONA POSITIVE) आई हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ ने की है. अबतक सोलन में 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी संक्रमण की शिकायत के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था. सैंपल को जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया था. वहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि उन्होंने कई दिनों से अपने आपको होम आइसोलेशन मे रखा हुआ है. टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित कांगड़ा एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, प्रदेश में 1975 नए मामले आए. ऐसे में अब लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन के साथ ही, कोविड के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल