ETV Bharat / city

सेवा ही समर्पण: सोलन में प्रवासी मजदूरों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन - himachal today news

सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजयुमो सोलन मंडल द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 30 प्रवासी मजदूरों ने टीकाकरण करवाया. कार्यक्रम में खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और भाजयुमों द्बारा किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना की.

भाजयुमो सोलन
फोटो
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:44 PM IST

सोलन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत मना रहा है, इसी कड़ी में आज शहर के चंबाघाट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा करीब 30 प्रवासी मजदूरों का कोविड टीकाकरण करवाया गया. इस मौके पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.



इस मौके पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोलन मंडल के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि, ग्लोबल लीडर पीएम मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है, इसी कड़ी में आज शहर के चंबाघाट में युवा मोर्चा द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया है जो बेहद ही सराहनीय है. उन्होंने बताया कि देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि, प्रवासी मजदूरों का टीकाकरण किया जाना भी बेहद जरूरी है.

खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर युवा मोर्चा अनेकों कार्यक्रम कर रहा है, युवा मोर्चा प्रदेश में, रक्तदान शिवर, गरीबों की सहायता करना और कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सभी की हिस्सेदारी को सुनिश्चित बना रहा है.

बता दें कि जिला में रोजाना करीब 40 केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. जिला सोलन में अब तक 8,38,928 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 6,68,764 लोगों को लगी है. वहीं, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 2,20,164 लोगों को लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला, 2 दिनों तक यहीं रहेगा पूरा परिवार

सोलन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत मना रहा है, इसी कड़ी में आज शहर के चंबाघाट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा करीब 30 प्रवासी मजदूरों का कोविड टीकाकरण करवाया गया. इस मौके पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.



इस मौके पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोलन मंडल के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि, ग्लोबल लीडर पीएम मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है, इसी कड़ी में आज शहर के चंबाघाट में युवा मोर्चा द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया है जो बेहद ही सराहनीय है. उन्होंने बताया कि देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि, प्रवासी मजदूरों का टीकाकरण किया जाना भी बेहद जरूरी है.

खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर युवा मोर्चा अनेकों कार्यक्रम कर रहा है, युवा मोर्चा प्रदेश में, रक्तदान शिवर, गरीबों की सहायता करना और कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सभी की हिस्सेदारी को सुनिश्चित बना रहा है.

बता दें कि जिला में रोजाना करीब 40 केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. जिला सोलन में अब तक 8,38,928 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 6,68,764 लोगों को लगी है. वहीं, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 2,20,164 लोगों को लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला, 2 दिनों तक यहीं रहेगा पूरा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.