सोलन: डीसी सोलन केसी चमन ने परवाणू में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यह निर्णय कार्यकारी दंडाधिकारी एवं सहायक आयुक्त परवाणू की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. परवाणू के सेक्टर-1 में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के आवास और परवाणू के सेक्टर-1 में चिल्ड्रन पार्क से गणपति हाउस तक के मार्ग को पूरी तरह से बंद किया जाएगा.
जिला दंडाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा-144 के तहत कंटेनमेंट जोन में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. आदेशों के अनुसार अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन क्षेत्र में फ्लू जैसी बीमारी के लक्षण वाले व्यक्तियों की घर-घर स्क्रीनिंग के लिए समुचित संख्या में टीमें तैनात करना सुनिश्चित करेंगे.
क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की खोज कर उनकी जांच की जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक सोलन कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस बल को तैनात करेंगे. इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए पुलिस को नाके पर भी लगाया जाएगा. कार्यकारी दंडाधिकारी एवं सहायक आयुक्त परवाणू कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी के समय सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से सेनिटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे.
जिला में कोरोना के कुल 112 मामले सामने आ चुके है. वहीं, एक्टिव केस 48 पहुंच चुके हैं. वहीं, 64 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1033 पहुंच गई है और कोरोना के 339 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 671 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 85,116 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 83,959 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 124 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: नाले में गिरी बोलेरो पिकअप, एक लापता...एक की बची जान