ETV Bharat / city

शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्र पर स्थानीय विधायक का नाम न लिखने पर भड़की कांग्रेस, भाजपा पर लगाए ये आरोप - Himachal assembly election 2022

सोलन में 24 जून से 26 जून होने वाले राज्यस्तरीय शूलिनी (state level Shoolini fair) मेले के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्र पर स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखने पर जिला कांग्रेस मुखर हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

शूलिनी मेला
शूलिनी मेला
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:58 AM IST

सोलन: सोलन में 24 जून से 26 जून होने वाले राज्यस्तरीय शूलिनी (state level Shoolini fair) मेले के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्र पर स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखने पर जिला कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को भाजपा के लोग राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखना भाजपाक की घटिया राजनीति को दर्शाता है.

शिवकुमार ने कहा कि जो निमंत्रण पत्र जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है उसमें किसी भी कांग्रेस विधायक का नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस के तीन विधायक है. कर्नल धनीराम शांडिल, लखविंदर राणा और संजय अवस्थी, लेकिन किसी भी नेता का नाम निमंत्रण पत्र पर नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आगे करके भाजपा इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है. शिवकुमार ने कहा कि प्रशासन के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है और इसको लेकर एक ज्ञापन भी उपायुक्त को दिया जाएगा.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने भी इसको लेकर जयराम सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि मेलों को भी भाजपा सरकार राजनीतिक रूप देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में तीन कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन किसी का भी नाम राज्यस्तरीय शूलिनी मेले (state level Shoolini fair) के निमंत्रण पत्र पर नहीं लिखा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी भाजपा की नौकरी करने में लगे हुए हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा का सुपड़ा साफ होने वाला है.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से बच्चे पढ़ेंगे संस्कृत और योग विषय, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

सोलन: सोलन में 24 जून से 26 जून होने वाले राज्यस्तरीय शूलिनी (state level Shoolini fair) मेले के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्र पर स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखने पर जिला कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को भाजपा के लोग राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखना भाजपाक की घटिया राजनीति को दर्शाता है.

शिवकुमार ने कहा कि जो निमंत्रण पत्र जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है उसमें किसी भी कांग्रेस विधायक का नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस के तीन विधायक है. कर्नल धनीराम शांडिल, लखविंदर राणा और संजय अवस्थी, लेकिन किसी भी नेता का नाम निमंत्रण पत्र पर नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आगे करके भाजपा इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है. शिवकुमार ने कहा कि प्रशासन के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है और इसको लेकर एक ज्ञापन भी उपायुक्त को दिया जाएगा.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने भी इसको लेकर जयराम सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि मेलों को भी भाजपा सरकार राजनीतिक रूप देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में तीन कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन किसी का भी नाम राज्यस्तरीय शूलिनी मेले (state level Shoolini fair) के निमंत्रण पत्र पर नहीं लिखा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी भाजपा की नौकरी करने में लगे हुए हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा का सुपड़ा साफ होने वाला है.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से बच्चे पढ़ेंगे संस्कृत और योग विषय, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.