ETV Bharat / city

MC चुनाव में सरकार को मिलेगा महंगाई और बेरोजगारी का करारा जवाब, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: पठानिया

सोलन नगर निगम चुनाव के प्रभारी कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने सोलन में रणनीति तैयार की. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हुई है. पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के दामों में आग लग चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

सोलन नगर निगम चुनाव
फोटो.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:42 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव होने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नगर निगम चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. आगामी नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव और सोलन नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए प्रभारी केवल सिंह पठानिया ने सोलन में रणनीति तैयार की.

पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के बड़े दाम

इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हुई है. पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के दामों में आग लग चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

वीडियो

कांग्रेस ने किसान आंदोलन किया समर्थन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है. साथ ही जल्द ही सोलन में भी एक विशाल किसान आंदोलन किया जा रहा है. केवल सिंह पठानिया ने बताया कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब महंगाई डायन थी, जब आज सत्ता में है, तो महंगाई उनकी सहेली है. उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार में कोई भी महंगाई के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है,और देश की जनता लगातार पिसती जा रही है.

पंचायती राज चुनावों में हुई धांधली

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में भाजपा की देश और प्रदेश विरोधी नीतियों को जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के बारे में कोई अगर कुछ बोलता है तो उसपर दे द्रोह का मामला दर्ज किया जाता है. उन्होंने पंचायती राज चुनावों में हुई धांधली को लेकर सोलन उपायुक्त सहित यहां के अधिकारियों को नसीहत दी है कि वह भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम न करें. कुछ माह बाद सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अधिकारी काम करें.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सोलनः हिमाचल प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव होने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नगर निगम चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. आगामी नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव और सोलन नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए प्रभारी केवल सिंह पठानिया ने सोलन में रणनीति तैयार की.

पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के बड़े दाम

इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हुई है. पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के दामों में आग लग चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

वीडियो

कांग्रेस ने किसान आंदोलन किया समर्थन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है. साथ ही जल्द ही सोलन में भी एक विशाल किसान आंदोलन किया जा रहा है. केवल सिंह पठानिया ने बताया कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब महंगाई डायन थी, जब आज सत्ता में है, तो महंगाई उनकी सहेली है. उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार में कोई भी महंगाई के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है,और देश की जनता लगातार पिसती जा रही है.

पंचायती राज चुनावों में हुई धांधली

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में भाजपा की देश और प्रदेश विरोधी नीतियों को जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के बारे में कोई अगर कुछ बोलता है तो उसपर दे द्रोह का मामला दर्ज किया जाता है. उन्होंने पंचायती राज चुनावों में हुई धांधली को लेकर सोलन उपायुक्त सहित यहां के अधिकारियों को नसीहत दी है कि वह भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम न करें. कुछ माह बाद सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अधिकारी काम करें.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.