सोलनः डॉ. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह में वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और स्थानीय विधायक सोलन विधानसभा क्षेत्र कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम की शुरुआत विश्विद्यालय में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन कर मंत्री ने किया. मंत्री ने प्रदर्शनियों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. इसके बाद सभागार में मुख्यतिथि गोविंद सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
नौणी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल द्वारा मुख्यतिथि को शॉल और टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौणी विश्विद्यालय के 35वें स्थापना दिवस पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि नौणी विश्विद्यालय एक मात्र एशिया का ऐसा विश्विद्यालय है जो किसानों के लिए आजीविका के नए आयाम ढूंढने के साथ साथ नए वैज्ञानिकों को भी उभार रहा है.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की लाखों की संपत्ति सीज