सोलनः कृषि कानूनों को लेकर लगातार चल रहे प्रदर्शन के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े है. वहीं, सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में सीटू और किसान सभा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. सोलन में भी डीसी ऑफिस के बाहर सीटू और हिमाचल किसान सभा ने प्रदर्शन किया.
तानाशाही का शिकार हो रहें हैं देश के किसान
एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार तानाशाही शासन देश में चलाए हुए हैं, वहीं अब उनकी हिटलरशाही का शिकार देश के किसान हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो काले कानून केंद्र की मोदी सरकार किसानों पर थोप रही है, वे गलत हैं और किसान व जनता विरोधी हैं. आज किसान खेतों में न होकर सड़कों पर अपनी आवाज उठा रहा है.
'खेती पर कॉरपोरेट घरानों का कब्जा'
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना किसी से सुझाव लिए कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून पारित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से जहां किसानों पर इसका असर पड़ रहा है वहीं आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन तीन कृषि कानूनों से खेती पर कॉरपोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र पांवटा में आए दिन होते रहते हैं हादसे, श्रमिकों को समय से नहीं मिला पाता मुआवजा
ये भी पढे़ं- कोरोना काल में अस्पतालों में बढ़ी सुविधाएं, रेपिड टेस्ट के साथ अपग्रेड हुए अस्पताल