ETV Bharat / city

शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना महत्वपूर्ण: केसी चमन

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:06 PM IST

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने उद्योग केंद्र सोलन एवं जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का गांव-गांव तक प्रचार किया जाए, ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ उठा सकें.

Chief Minister Swavalamban Yojana is important for unemployed
उपायुक्त केसी चमन

सोलनः उपायुक्त सोलन केसी चमन ने शनिवार को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की मॉनीटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेहतर स्वरोजगार प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सर्वोत्तम है.

उन्होंने कहा कि ओद्योगिक केंद्र सोलन एवं जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि इस योजना का गांव-गांव तक प्रचार किया जाए, ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ उठा सकें.

केसी चमन ने कहा कि औद्योगिक रूप से तेजी से बढ़ते सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की सफलता शत-प्रतिशत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में जहां अनेक युवा इस योजना के तहत अपना बेहतर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. वहीं, ऐसे काम भी शुरू किए जा सकते हैं जो स्थापित उद्योगों को उत्पादन के लिए उपकरण एवं गुणवत्तायुक्त कच्चा माल उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला उद्योग केंद्र को युवाओं को जागरूक करना होगा और उन्हें योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित करना होगा.

केसी चमन ने जिला के अग्रणी बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र से स्वीकृत आवेदनों के मामलों में जल्द ऋण स्वीकृत करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सही समय पर ऋण मिलने से युवा बेहतर काम कर पाएंगे.

बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कुल 136 प्रार्थियों के ऋण संबंधी मामलों पर चर्चा की. साथ ही विचार-विमर्श करने के बाद 117 मामलों को ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को प्रेषित करने के आदेश जारी किए गए. इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने योजना एवं आवेदन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़े : प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

सोलनः उपायुक्त सोलन केसी चमन ने शनिवार को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की मॉनीटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेहतर स्वरोजगार प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सर्वोत्तम है.

उन्होंने कहा कि ओद्योगिक केंद्र सोलन एवं जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि इस योजना का गांव-गांव तक प्रचार किया जाए, ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ उठा सकें.

केसी चमन ने कहा कि औद्योगिक रूप से तेजी से बढ़ते सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की सफलता शत-प्रतिशत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में जहां अनेक युवा इस योजना के तहत अपना बेहतर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. वहीं, ऐसे काम भी शुरू किए जा सकते हैं जो स्थापित उद्योगों को उत्पादन के लिए उपकरण एवं गुणवत्तायुक्त कच्चा माल उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला उद्योग केंद्र को युवाओं को जागरूक करना होगा और उन्हें योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित करना होगा.

केसी चमन ने जिला के अग्रणी बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र से स्वीकृत आवेदनों के मामलों में जल्द ऋण स्वीकृत करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सही समय पर ऋण मिलने से युवा बेहतर काम कर पाएंगे.

बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कुल 136 प्रार्थियों के ऋण संबंधी मामलों पर चर्चा की. साथ ही विचार-विमर्श करने के बाद 117 मामलों को ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को प्रेषित करने के आदेश जारी किए गए. इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने योजना एवं आवेदन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़े : प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.