सोलन: पुलिस की एसआईयू टीम ने सोमवार रात को एक नेपाली मूल के युवक से 274 ग्राम चरस और 452 ग्राम अफीम बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को गश्त के दौरान मिली कामयाबी
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम सोमवार रात को शहर में गश्त पर थी. इसी दौरान राजगढ़ रोड़ पर सूर्या विहार के पास एक युवक सड़क पर खड़ा था, तभी टीम ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की और तलाशी के दौरान 274 ग्राम चरस व 452 ग्राम अफीम बरामद हुई.
नेपाल निवासी है युवक
आरोपी की पहचान नेपाल निवासी 23 वर्षीय रमेश सिंह के तौर पर हुई है. ये जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में काम करता है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल, 3 साल में बनने थे 25, सिर्फ 3 जगह शुरू हुआ कार्य