ETV Bharat / city

कसौली लिटफेस्ट में कश्मीर को लेकर चर्चा पर भाजपा नाराज, बयानों को वापस लेने की मांग - लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 पर हुई चर्चा

सोलन के कसौली में चल रहे आठवें लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 पर हुई चर्चा का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है.

BJP resist over discussion on Kashmir
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:17 PM IST

सोलनः जिला सोलन के कसौली में चल रहे आठवें लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 पर हुई चर्चा का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है. रविवार को पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और यहां लिटफेस्ट के नाम पर अशांति फैलाने का कोशिश की जा रही है.

पूर्व सांसद ने कहा कि आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 को लेकर नामी लेखकों व अन्य द्वारा जो चर्चा की गई है वह उनकी मानसिकता को दर्शाती है और ऐसे लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35-ए के हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को खुशी मिली है और वहां विकास की राह तेज होने लगी है, लेकिन लिटफेस्ट में की चर्चा से लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

साथ ही महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि लिटफेस्ट के दौरान की गई गलत बयानबाजी को अगर उन लोगों द्वारा वापस नहीं लिया जाता है तो 9वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में काले झंडे दिखाकर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NH-707 बंद होने पर विधायक हर्षवर्धन ने एनएच विभाग को लिया आड़े हाथों, बोले- लोग हो रहे परेशान

सोलनः जिला सोलन के कसौली में चल रहे आठवें लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 पर हुई चर्चा का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है. रविवार को पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और यहां लिटफेस्ट के नाम पर अशांति फैलाने का कोशिश की जा रही है.

पूर्व सांसद ने कहा कि आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 को लेकर नामी लेखकों व अन्य द्वारा जो चर्चा की गई है वह उनकी मानसिकता को दर्शाती है और ऐसे लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35-ए के हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को खुशी मिली है और वहां विकास की राह तेज होने लगी है, लेकिन लिटफेस्ट में की चर्चा से लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

साथ ही महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि लिटफेस्ट के दौरान की गई गलत बयानबाजी को अगर उन लोगों द्वारा वापस नहीं लिया जाता है तो 9वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में काले झंडे दिखाकर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NH-707 बंद होने पर विधायक हर्षवर्धन ने एनएच विभाग को लिया आड़े हाथों, बोले- लोग हो रहे परेशान

Intro:लिटफेस्ट में देश विरोधी चर्चा पर भाजपा हुई सख्त

:-9वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में काले झंडे दिखाकर होगा स्वागत

भारतीय जनता पार्टी ने कसौली में चल रहे आठवें लिटफेस्ट में हुई देश विरोधी चर्चाओं का विरोध किया है। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि शांत प्रदेश में एक प्रकार से अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।


Body:

उन्होंने कहा कि आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में धारा 370 को लेकर नामी ग्रामी लेखकों व अन्य द्वारा जो चर्चा की गई है वह उनकी मानसिकता को दर्शाती है। ऐसे लोग देश के टुकड़े करना चाहते है। उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35 ए के हटने स जो खुशी कश्मीरियों को मिली है वह उन्हें चहरे बयां कर रहे है। वहां विकास की राह तेज होने लगी है। सीधे रूप से पैसा जाने लगा है।


Conclusion:


साथ ही महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि लिटफेस्ट के दौरान की गई गलत बयानबाजी को अगर उन लोगों द्वारा वापिस नहीं लिया जाता है तो 9वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में काले झंडे दिखाकर इनका स्वागत किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.