सोलनः जिला सोलन के कसौली में चल रहे आठवें लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 पर हुई चर्चा का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है. रविवार को पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और यहां लिटफेस्ट के नाम पर अशांति फैलाने का कोशिश की जा रही है.
पूर्व सांसद ने कहा कि आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में आर्टिकल 370 को लेकर नामी लेखकों व अन्य द्वारा जो चर्चा की गई है वह उनकी मानसिकता को दर्शाती है और ऐसे लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35-ए के हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को खुशी मिली है और वहां विकास की राह तेज होने लगी है, लेकिन लिटफेस्ट में की चर्चा से लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है.
साथ ही महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि लिटफेस्ट के दौरान की गई गलत बयानबाजी को अगर उन लोगों द्वारा वापस नहीं लिया जाता है तो 9वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में काले झंडे दिखाकर स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- NH-707 बंद होने पर विधायक हर्षवर्धन ने एनएच विभाग को लिया आड़े हाथों, बोले- लोग हो रहे परेशान