ETV Bharat / city

10 अक्टूबर को सोलन दौरे पर जेपी नड्डा, शिमला संसदीय क्षेत्र के 2500 जन प्रतिनिधियों से करेंगे बैठक - Himachal Assembly Elections 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 अक्टूबर को सोलन के दौरे पर आ रहे (JP Nadda visit Solan) हैं. यहां नौणी में वे पार्टी के शिमला संसदीय के पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

JP Nadda visit Solan.
10 अक्टूबर को सोलन दौरे पर जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:15 PM IST

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 अक्टूबर को सोलन के दौरे पर आ रहे (JP Nadda visit Solan) हैं. यहां नौणी में वे पार्टी के शिमला संसदीय के पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निकायों के करीब 2500 जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसमें नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद व पंचायतों में पार्टी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जिसे भाजपा पंच परमेश्वर कहती है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीरवार को सोलन में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक भी की गई.

भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम बना (BJP National President JP Nadda) है. इसमें वे शिमला संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे और उन्हें बताएंगे कि किस तरह केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी सौदान सिंह और सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले हैं.

हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ माह बाद ही चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का कार्यक्रम बना है. भाजपा हिमाचल में फिर से सत्ता में आने के लिए सरकारी कार्यक्रमों के अलावा संगठन की दृष्टि से भी पूरी ताकत लगा रही है. हिमाचल नड्डा का गृह राज्य भी है. ऐसे में यहां की जीत-हार उनके लिए निजी तौर पर भी मायने रखती (JP Nadda Himachal Tour) है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप, कहा- कांग्रेसी सोचते बहुत है, लेकिन करते कभी भी नहीं..

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 अक्टूबर को सोलन के दौरे पर आ रहे (JP Nadda visit Solan) हैं. यहां नौणी में वे पार्टी के शिमला संसदीय के पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निकायों के करीब 2500 जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसमें नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद व पंचायतों में पार्टी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जिसे भाजपा पंच परमेश्वर कहती है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीरवार को सोलन में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक भी की गई.

भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम बना (BJP National President JP Nadda) है. इसमें वे शिमला संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे और उन्हें बताएंगे कि किस तरह केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी सौदान सिंह और सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले हैं.

हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ माह बाद ही चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का कार्यक्रम बना है. भाजपा हिमाचल में फिर से सत्ता में आने के लिए सरकारी कार्यक्रमों के अलावा संगठन की दृष्टि से भी पूरी ताकत लगा रही है. हिमाचल नड्डा का गृह राज्य भी है. ऐसे में यहां की जीत-हार उनके लिए निजी तौर पर भी मायने रखती (JP Nadda Himachal Tour) है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप, कहा- कांग्रेसी सोचते बहुत है, लेकिन करते कभी भी नहीं..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.