कसौली: केंद्रीय सूचना, प्रसारण, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports and Youth Services Minister Anurag Thakur) ने कहा कि पार्टी से बागी हुए नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस कार्य में जुटा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को अर्की जाते हुए कुछ समय के लिए धर्मपुर बाजार रुके. यहां पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इससे पहले परवाणू के टीटीआर चौक पर भाजपा मंडल कसौली के कार्यकर्ताओं ने भी अनुराग ठाकुर का स्वागत किया था.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट में पहले से ज्यादा वोटों से बहुमत हासिल करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिसे जो करना है वह कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी जगहों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, इन्हें जिताने का पूरा प्रयास पार्टी व संगठन करेगा. साथ उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उपचुनावों को लेकर सोच समझ कर निर्णय लिया है. टिकट भी उन्होंने ही तय किये हैं. उपचुनावों के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता एक होकर पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि, प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत के सुर दिखाई दे रहे ,अगर अर्की उपचुनाव की बात की जाए तो उपचुनाव में भी कांग्रेस और भाजपा दोनों में बगावत होती दिख रही. वहीं, भाजपा से बागी होकर अर्की में उपचुनाव लड़ने वाले गोविंद राम शर्मा का कहना है कि वह पार्टी से बगावत नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए जनता के हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को कुछ लोगों द्वारा गलत आंकड़े दिए गए और गलत व्यक्ति को टिकट दिया गया. वहीं, बीजेपी ने जुब्बल-कोटखाई से नीलम सरइक को टिकट दिया है. टिकट नहीं मिलने पर चेतन बरागटा के समर्थकों में काफी नाराजागी है. टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें : मंडी लोकसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा