ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party rally in Solan: कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने के लिए AAP ने निकाली प्रभात रैली , आज कई जगह रोड शो

सोलन में आम आदमी पार्टी ने आज प्रभात रैली (Aam Aadmi Party rally in Solan) निकाली. उसके बाद दिनभर जगह-जगह बदलाव यात्रा निकालकर लोगों को भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को बताकर तीसरे विकल्प के तौर पर एक बार मौका देने का आग्रह लोगों से करेंगे.

30 साल
30 साल
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:31 AM IST

सोलन: बुधवार को माल रोड पर आम आदमी पार्टी ने प्रभात रैली निकाली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर मौजूद (Aam Aadmi Party rally in Solan) रहे. वहीं, प्रभात रैली के बाद शहर के साथ लगते क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा निकाल रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि लगातार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रभात रैली और बदलाव यात्रा निकाल रही, ताकि जनता को भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को बताया जा सके.

कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने का प्रयास: उन्होंने कहा कि प्रभात रैली का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखना हैं. वहीं, ठाकुर ने कहा कि 30 वर्षो तक हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा को नकारती रही, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. कभी कांग्रेस को चुना जाता था तो कभी भाजपा को ,लेकिन आज उनके पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक विकल्प और जनता इस विकल्प को चुनना चाहती है.

Aam Aadmi Party rally in Solan

मेनिफेस्टो में आम जनता से जुड़े मुद्दे होंगे: उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी एक बदलाव के साथ विकास की ओर आगे बढ़ रही है उसी कड़ी में जनता भी अब यह चाह रही है कि विकास को गति दी जाए, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार प्रमुख मुद्दे हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी के रहेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार नुक्कड़ सभाएं और बदलाव यात्रा के माध्यम से जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर एक मेनिफेस्टो भी तैयार किया जा रहा ,जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दों को रखा जाएगा. बता दें कि आज सोलन इलाके में आम आदमी पार्टी जगह-जगह रोड शो निकालेगी.

ये भी पढ़ें : चुनावी साल में भाजपा के होंगे आनंद?, कांग्रेसी दिग्गज पर चढ़ेगा जेपी नड्डा की दोस्ती का रंग!

सोलन: बुधवार को माल रोड पर आम आदमी पार्टी ने प्रभात रैली निकाली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर मौजूद (Aam Aadmi Party rally in Solan) रहे. वहीं, प्रभात रैली के बाद शहर के साथ लगते क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा निकाल रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि लगातार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रभात रैली और बदलाव यात्रा निकाल रही, ताकि जनता को भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को बताया जा सके.

कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने का प्रयास: उन्होंने कहा कि प्रभात रैली का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखना हैं. वहीं, ठाकुर ने कहा कि 30 वर्षो तक हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा को नकारती रही, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. कभी कांग्रेस को चुना जाता था तो कभी भाजपा को ,लेकिन आज उनके पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक विकल्प और जनता इस विकल्प को चुनना चाहती है.

Aam Aadmi Party rally in Solan

मेनिफेस्टो में आम जनता से जुड़े मुद्दे होंगे: उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी एक बदलाव के साथ विकास की ओर आगे बढ़ रही है उसी कड़ी में जनता भी अब यह चाह रही है कि विकास को गति दी जाए, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार प्रमुख मुद्दे हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी के रहेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार नुक्कड़ सभाएं और बदलाव यात्रा के माध्यम से जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर एक मेनिफेस्टो भी तैयार किया जा रहा ,जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दों को रखा जाएगा. बता दें कि आज सोलन इलाके में आम आदमी पार्टी जगह-जगह रोड शो निकालेगी.

ये भी पढ़ें : चुनावी साल में भाजपा के होंगे आनंद?, कांग्रेसी दिग्गज पर चढ़ेगा जेपी नड्डा की दोस्ती का रंग!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.