ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री के अपने ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, प्रदेश में क्या करेंगे विकास: सुरजीत ठाकुर - Kasauli of solan

आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा की शुरुआत की है. शनिवार को ये बदलाव यात्रा आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री के ही गृह विधानसभा क्षेत्र कसौली से गुजरी. इस दौरान वहां तमाम तरह की दिक्कतों को लेकर स्थानीय लोगों ने आप अध्यक्ष से चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर..

Aam Aadmi Party Badlav yatra
Aam Aadmi Party Badlav yatra
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:56 AM IST

सोलन: आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा की (Aam Aadmi Party Badlav yatra) शुरुआत की है. शनिवार को ये बदलाव यात्रा आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री के ही गृह विधानसभा क्षेत्र कसौली से गुजरी. इस दौरान वहां तमाम तरह की दिक्कतों को लेकर स्थानीय लोगों ने आप अध्यक्ष से चर्चा की.

लोगों ने बताया कि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. धर्मपुर, कसौली और परमाणु के अस्पतालों में डॉक्टरों के पद खाली हैं. डॉक्टरों के न होने से मरीजों का इलाज ही नहीं होता है. कई डॉक्टर डेपुटेशन पर कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ भी नहीं. जिससे लोगों को एक्सरे, टेस्ट सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में गायनी विभाग तक में डॉक्टर नहीं है. जिससे महिलाओं का इलाज भी नहीं होता है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कसौली क्षेत्र में सड़कों की हालत भी काफी खस्ता है. उन्होंने कहा कि कसौली को जाने वाली लगभग सभी लिंक रोड खराब हालत में हैं. मंत्री कहते हैं कि सड़के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, जल्द निर्माण कार्य शुरु होगा. लेकिन जब सरकार साढ़े चार साल में सड़कों को नहीं बना सकी, तो अब कैसे बनाएगी.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग सड़कों के निर्माण और अस्पतालों में डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन सरकार अभी तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है. इसके साथ ही उन्होंने कसौली में पानी की समस्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन वह जनता को पीने का पानी भी नहीं दे पा रही है. कसौली क्षेत्र में पेयजल संकट गंभीर है. लोगों को पीने का पानी न मिलने से भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता ने सत्ता बदलने का मन बना लिया है और विधानसभा चुनाव में लोग आप पर ही भरोसा जताएंगे.

सोलन: आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा की (Aam Aadmi Party Badlav yatra) शुरुआत की है. शनिवार को ये बदलाव यात्रा आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री के ही गृह विधानसभा क्षेत्र कसौली से गुजरी. इस दौरान वहां तमाम तरह की दिक्कतों को लेकर स्थानीय लोगों ने आप अध्यक्ष से चर्चा की.

लोगों ने बताया कि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. धर्मपुर, कसौली और परमाणु के अस्पतालों में डॉक्टरों के पद खाली हैं. डॉक्टरों के न होने से मरीजों का इलाज ही नहीं होता है. कई डॉक्टर डेपुटेशन पर कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ भी नहीं. जिससे लोगों को एक्सरे, टेस्ट सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में गायनी विभाग तक में डॉक्टर नहीं है. जिससे महिलाओं का इलाज भी नहीं होता है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कसौली क्षेत्र में सड़कों की हालत भी काफी खस्ता है. उन्होंने कहा कि कसौली को जाने वाली लगभग सभी लिंक रोड खराब हालत में हैं. मंत्री कहते हैं कि सड़के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, जल्द निर्माण कार्य शुरु होगा. लेकिन जब सरकार साढ़े चार साल में सड़कों को नहीं बना सकी, तो अब कैसे बनाएगी.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग सड़कों के निर्माण और अस्पतालों में डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन सरकार अभी तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है. इसके साथ ही उन्होंने कसौली में पानी की समस्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन वह जनता को पीने का पानी भी नहीं दे पा रही है. कसौली क्षेत्र में पेयजल संकट गंभीर है. लोगों को पीने का पानी न मिलने से भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता ने सत्ता बदलने का मन बना लिया है और विधानसभा चुनाव में लोग आप पर ही भरोसा जताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.