ETV Bharat / city

Bus Accident in Solan: ओवरटेक कर रही निजी बस की सामने से आ रही PRTC की बस से टक्कर, हादसे में 2 लोग घायल - सोलन में आपस में टकराई बसें

हिमाचल में बरसात के मौसम में आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाएं (Road accident in himachal) सामने आ रही हैं. वहीं, मंगलवार को शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ध्यारीघाट में शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ओवरटेक करते हुए शिमला की ओर से आ रही पीआरटसी की बस (Bus Accident in Solan) से टकरा गई. हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं.

Bus Accident in Solan
सोलन में बस एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:29 PM IST

सोलन: एनएच पांच पर ध्यारीघाट में मंगलवार को शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ओवरटेक करते हुए शिमला की ओर से आ रही पीआरटसी की बस (Bus Accident in Solan) से जा टकराई. हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग को चोटें आई हैं. दोनों का इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ध्यारीघाट में जब पहुंची तो मोड़ पर बस चालक ने ओवरटेक किया जैसे ही उसने सामने से आ रही पीआरटीसी की बस को देखा तो एकदम से कट मार दिया जिसके चलते दोनों बसों की आपस में टक्कर (two buses collided in Dhiarighat of Solan) हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और ओवरटेक करने पर मामला दर्ज कर लिया है.

Bus Accident in Solan
सोलन में बस एक्सीडेंट.

डीएसपी हेडक्वार्टर सन्तोष शर्मा ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से पुलिस थाना कंडाघाट को सूचना मिली थी कि ध्यारीघाट में निजी बस जीत कोच और पंजाब रोडवेज की एक बस में आमने सामने टक्कर हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि निजी बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के कारण यह हादसा पेश आया है, जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस थाना कंडाघाट में लापरवाही से बस चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के चलते मामला दर्ज कर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Bus Accident in Solan
सोलन में बस एक्सीडेंट.

सोलन: एनएच पांच पर ध्यारीघाट में मंगलवार को शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ओवरटेक करते हुए शिमला की ओर से आ रही पीआरटसी की बस (Bus Accident in Solan) से जा टकराई. हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग को चोटें आई हैं. दोनों का इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शिलाई से शिमला जा रही निजी बस 'जीत कोच' ध्यारीघाट में जब पहुंची तो मोड़ पर बस चालक ने ओवरटेक किया जैसे ही उसने सामने से आ रही पीआरटीसी की बस को देखा तो एकदम से कट मार दिया जिसके चलते दोनों बसों की आपस में टक्कर (two buses collided in Dhiarighat of Solan) हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और ओवरटेक करने पर मामला दर्ज कर लिया है.

Bus Accident in Solan
सोलन में बस एक्सीडेंट.

डीएसपी हेडक्वार्टर सन्तोष शर्मा ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से पुलिस थाना कंडाघाट को सूचना मिली थी कि ध्यारीघाट में निजी बस जीत कोच और पंजाब रोडवेज की एक बस में आमने सामने टक्कर हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि निजी बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के कारण यह हादसा पेश आया है, जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस थाना कंडाघाट में लापरवाही से बस चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के चलते मामला दर्ज कर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Bus Accident in Solan
सोलन में बस एक्सीडेंट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.