ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 16 CCTV खराब, कहीं जमी धूल तो कही पक्षियों ने बनाए घौंसले - 16 कैमरे महज शोपीस का काम कर रहे है

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 56 में से 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों धूल खा रहे हैं. इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है वहीं, दिन के समय में भी इनमें सब कुछ धुंधला नजर आता है.

16 cameras spoiled in Solan hospital
सोलन अस्पताल में 16 कैमरे खराब
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 4:07 PM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 56 में से 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों धूल फांक रहे हैं. इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है वहीं, दिन के समय में भी इनमें धुंधला नजर आ रहा है, ऐसे में अस्पताल में कई स्थानों पर सुरक्षा राम भरोसे चल रही है.

जिला अस्पताल होने के कारण यहां धर्मपुर, कण्डाघाट, सुबाथू, सिरमौर, अर्की और परवाणु जैसे दूर-दराज के इलाकों से अपना इलाज कराने रोज बड़ी संख्या में आते हैं. कई बार मरीजों ओर उनके परिजनों को रात के समय अस्पताल या उसके परिसर में ही रात गुजारनी पड़ती है.

ऐसे में कैमरों पर लगी धूल अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा के सवाल उठा रही है. लोगों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को इस बारे में बताया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मामले में अस्पताल के एमएस महेश गुप्ता का कहना है कि कुल 56 कैमरे हैं, जिन्हें 2017 में लगाया गया था जिनमें से 40 कैमरों की अच्छी स्थिति है, लेकिन 16 पुराने कैमरे होने के कारण उनमें धुंधला दिखाई दे रहा है. इस दिशा में काम किया जा रहा है और जल्द उन्हें ठीक किया जाएगा या फिर बदला जाएगा.

बता दें कि इस अस्पताल में पहले भी चोरी और आत्महत्या जैसी वारदातें सामने आ चुकी है. वहीं, इन दिनों ये 16 कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं.

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 56 में से 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों धूल फांक रहे हैं. इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है वहीं, दिन के समय में भी इनमें धुंधला नजर आ रहा है, ऐसे में अस्पताल में कई स्थानों पर सुरक्षा राम भरोसे चल रही है.

जिला अस्पताल होने के कारण यहां धर्मपुर, कण्डाघाट, सुबाथू, सिरमौर, अर्की और परवाणु जैसे दूर-दराज के इलाकों से अपना इलाज कराने रोज बड़ी संख्या में आते हैं. कई बार मरीजों ओर उनके परिजनों को रात के समय अस्पताल या उसके परिसर में ही रात गुजारनी पड़ती है.

ऐसे में कैमरों पर लगी धूल अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा के सवाल उठा रही है. लोगों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को इस बारे में बताया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मामले में अस्पताल के एमएस महेश गुप्ता का कहना है कि कुल 56 कैमरे हैं, जिन्हें 2017 में लगाया गया था जिनमें से 40 कैमरों की अच्छी स्थिति है, लेकिन 16 पुराने कैमरे होने के कारण उनमें धुंधला दिखाई दे रहा है. इस दिशा में काम किया जा रहा है और जल्द उन्हें ठीक किया जाएगा या फिर बदला जाएगा.

बता दें कि इस अस्पताल में पहले भी चोरी और आत्महत्या जैसी वारदातें सामने आ चुकी है. वहीं, इन दिनों ये 16 कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं.

Intro:सोलन अस्पताल में रोगियों की सुरक्षा इन दिनों राम भरोसे....56 में से 16 कैमरे खराब.....
■कहीं कैमरों पर धूल,कहीं चिड़िया ने बनाये आशियाने........

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे हैं 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों शोपीस बनकर रह चुके हैं इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है दिन के समय में भी इनमें धुंधला नजर आ रहा है ऐसे में अस्पताल के कई स्थानों पर सुरक्षा रामभरोसे हैं।

बता दें कि जिला अस्पताल सोलन केंद्र होने के कारण यहां धर्मपुर, कण्डाघाट, सुबाथू,सिरमौर ,अर्की और परवाणु जैसे क्षेत्रों से भी लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं कई बार डॉक्टरों द्वारा सुझाव के कारण उन्हें रात के समय यही ठहरना पड़ता है, लेकिन इन दिनों रोगियों और तीमारदारों की सुरक्षा डब्बे में धूल फांक रहे है।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कुल 56 कैमरे लगे हैं जिनमें से 40 कैमरे अच्छी स्थिति में है जिनका नाइट विजन भी बेहतर है लेकिन 16 से कैमरे हैं जो पुराने हो चुके हैं जिनमें दुल्ला दिखाई दे रहा है बता दें कि रोगियों व तीमारदारों की सुरक्षा और उन्हें प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।




Body:

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस महेश गुप्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 56 कमरे हैं,जिन्हें 2017 में लगाया गया था जिनमें से 40 कैमरे की अच्छी स्थिति है,लेकिन 16 पुराने कैमरे होने के कारण उनमें धुंधला दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना का मुख्य कारण यही है कि जिला अस्पताल में आ रहे रोगियों और तीमारदारों को मिलने वाली सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन कैमरों को बदला जायेगा।




Conclusion:

पहले भी अस्पताल में चोरी और आत्महत्या जैसी वारदातें आ चुकी है सामने.......
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कई बार चोरी के मामले सामने आ चुके हैं यही नहीं पिछले दिनों अस्पताल की खिड़की से छलांग लगाकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी

2017 में लगाए गए थे 56 कैमरे.......
2017 में सोलन अस्पताल में 56 कैमरे लगाए गए थे जिनमें 16 कैमरे पुराने थे और 40 नए कैमरे को स्थापित किया गया था। लेकिन इन दिनों ये 16 कैमरे महज शोपीस बनकर रह चुके हैं। जिन स्थानों पर यह कैमरे स्थापित है वहां रोगियों व उनके तीमारदारों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.