सोलन: अर्की विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. उपचुनाव में कुल 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी. कृतिका कुलहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. अर्की निर्वाचन क्षेत्र के सभी 132 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं.
अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस बार 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 47 हजार 163 पुरुष और 45 हजार 392 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 2556 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 15 वोटर 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि 90 से 99 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 224 है. 80 से 89 वर्ष के मध्य कुल मतदाताओं की संख्या 1534 है. यहां 908 दिव्यांग मतदाता हैं. चुनावी प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 154 पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के बीच 31 बसों में चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 निर्देशों के अनुरूप 22 सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं.
अर्की-I मतदान केन्द्र 50/61 तथा बातल-1 50/85 मतदान केन्द्र आदर्श पोलिंग सेंटर हैं. उपचुनाव के लिए इस बार दो महिला बूथ बनाए गए हैं, जो कि बूथ नंबर-62 और 63 है. इनमें बॉयज स्कूल और गर्ल्स स्कूल अर्की है. निर्वाचन क्षेत्र में 50/62 अर्की-II तथा 50/63 अर्की-III मतदान केन्द्रों का पूर्ण संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा. इन दोनों ही बूथों पर महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है. निर्वाचन विभाग की तरफ से यहां एक रिटर्निंग ऑफिसर और 32 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में पांच अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका कुलहरी ने कहा कि उपनिर्वाचन के लिए मतदान आरंभ होने से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नियमों का पालन करते हुए मॉक पोल भी आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अर्की में भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ असंतुष्टों की बड़ी फौज! वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी