ETV Bharat / city

जिला परिषद के परिणाम शुक्रवार को होंगे घोषित, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

जिला परिषद के चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे जिसके लिए रामपुर में प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. रामपुर में 3 वार्ड के जिला परिषद के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Zila parishad election results
जिला परिषद के परिणाम
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:25 PM IST

रामपुर: जिला परिषद के चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे जिसके लिए रामपुर में प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. रामपुर में कुल 18 बीडीसी की सीटें मौजूद है जिनके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

जिला परिषद के परिणाम शुक्रवार को होंगे घोषित

खंड विकास अधिकारी रामपुर केएल कपूर ने बताया कि रामपुर में 3 वार्ड के जिला परिषद के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थान चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर 18 टेबल स्थापित किए गए हैं जहां पर राउंड वाइज वोटों की गिनती की जाएगी.

वीडियो

ननखड़ी में वार्ड 4 की गिनती

केएल कपूर ने बताया कि यहां पर ज्यूरी वार्ड, झाकड़ी वार्ड व नरेन वार्ड की गिनती की जाएगी. वहीं, वार्ड 4 की ननखड़ी मे ही गिनती की जाएगी. यह गिनती तहसीलदार ननखड़ी की देखरेख में की जाएगी जिसकी सूचना वहां से एसडीएम को आएगी.

सुबह 8 बजे शुरू होगी गिनती

इस दौरान खंड विकास अधिकारी रामपुर केएल कपूर ने बताया कि बीडीसी सदस्य की काउंटिंग भी इसी दिन की जाएगी. उन्होंने बताया कि रामपुर में कुल 18 बीडीसी की सीटें मौजूद है जिनके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. रामपुर उपमंडल में जिला परिषद के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही बीडीसी के लिए 73 सदस्य मैदान में हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.

काउंटिंग सेंटर पर सट्रॉन्ग रूम होगा स्थापित

तीसरे चरण के चुनाव के बाद रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी चुनावी पंचायतों से बॉक्स लाए जाएंगे जिसके लिए यहां पर सट्रॉन्ग रूम भी स्थापित किया गया है. पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी. साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी. लोगों के लिए पाइप लगाकर सुरक्षा दीवार भी तैयार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी का दावा, 72 फीसदी सीटों पर लहराया परचम

रामपुर: जिला परिषद के चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे जिसके लिए रामपुर में प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. रामपुर में कुल 18 बीडीसी की सीटें मौजूद है जिनके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

जिला परिषद के परिणाम शुक्रवार को होंगे घोषित

खंड विकास अधिकारी रामपुर केएल कपूर ने बताया कि रामपुर में 3 वार्ड के जिला परिषद के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थान चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर 18 टेबल स्थापित किए गए हैं जहां पर राउंड वाइज वोटों की गिनती की जाएगी.

वीडियो

ननखड़ी में वार्ड 4 की गिनती

केएल कपूर ने बताया कि यहां पर ज्यूरी वार्ड, झाकड़ी वार्ड व नरेन वार्ड की गिनती की जाएगी. वहीं, वार्ड 4 की ननखड़ी मे ही गिनती की जाएगी. यह गिनती तहसीलदार ननखड़ी की देखरेख में की जाएगी जिसकी सूचना वहां से एसडीएम को आएगी.

सुबह 8 बजे शुरू होगी गिनती

इस दौरान खंड विकास अधिकारी रामपुर केएल कपूर ने बताया कि बीडीसी सदस्य की काउंटिंग भी इसी दिन की जाएगी. उन्होंने बताया कि रामपुर में कुल 18 बीडीसी की सीटें मौजूद है जिनके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. रामपुर उपमंडल में जिला परिषद के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही बीडीसी के लिए 73 सदस्य मैदान में हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.

काउंटिंग सेंटर पर सट्रॉन्ग रूम होगा स्थापित

तीसरे चरण के चुनाव के बाद रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी चुनावी पंचायतों से बॉक्स लाए जाएंगे जिसके लिए यहां पर सट्रॉन्ग रूम भी स्थापित किया गया है. पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी. साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी. लोगों के लिए पाइप लगाकर सुरक्षा दीवार भी तैयार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी का दावा, 72 फीसदी सीटों पर लहराया परचम

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.