ETV Bharat / city

जीत के ख्वाब न देखें CM, जल्द होने वाली है विदाई: विक्रमादित्य सिंह - हिमाचल प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा

शनिवार को नाहन में कांग्रेस ने रोजगार संघर्ष यात्रा (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) निकाली. इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब जीत के ख्वाब देखना बंद कर दें. जल्द उनकी विदाई होने वाली है और कांग्रेस सत्ता में आने वाली है. पढ़ें पूरी खबर....

नाहन में विक्रमादित्य सिंह
नाहन में विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:05 AM IST

नाहन: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल रही है, जिसकी शुरुआत सिरमौर जिले से की गई है. रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेस ने नाहन और रेणुका विधानसभा क्षेत्र में रोजगार संघर्ष यात्रा (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) निकाली. इस यात्रा के लिए शिमला व मंडी संसदीय क्षेत्र के संयोजक बनाए गए विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में ये यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों कांग्रस कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से आज हर वर्ग नाराज है. कर्मचारी, किसान, बागवान सब अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है और यह आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने के बाद 680 करोड़ का स्टार्टअप पैकेज युवाओं के लिए लाया जाएगा. साथ ही निजी व सरकारी क्षेत्र में करीब सवा लाख नौकरियां देने का प्रावधान रखा जाएगा.

नाहन में विक्रमादित्य सिंह.

विक्रमादित्य सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और लोग हिमाचल के भीतर सत्ता परिवर्तन चाहते है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख (Vikramaditya Singh on CM Jairam) रहे हैं. मगर हकीकत यह है कि अब उनकी विदाई का वक्त आ गया है और उनकी जनसभाओं में जहां विदाई के गाने बज रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके विधायक ही उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने मंडी में जीत का दावा किया था, मगर परिणाम क्या निकले, यह प्रदेश की जनता के सामने है.

नाहन: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल रही है, जिसकी शुरुआत सिरमौर जिले से की गई है. रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेस ने नाहन और रेणुका विधानसभा क्षेत्र में रोजगार संघर्ष यात्रा (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) निकाली. इस यात्रा के लिए शिमला व मंडी संसदीय क्षेत्र के संयोजक बनाए गए विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में ये यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों कांग्रस कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से आज हर वर्ग नाराज है. कर्मचारी, किसान, बागवान सब अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है और यह आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने के बाद 680 करोड़ का स्टार्टअप पैकेज युवाओं के लिए लाया जाएगा. साथ ही निजी व सरकारी क्षेत्र में करीब सवा लाख नौकरियां देने का प्रावधान रखा जाएगा.

नाहन में विक्रमादित्य सिंह.

विक्रमादित्य सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और लोग हिमाचल के भीतर सत्ता परिवर्तन चाहते है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख (Vikramaditya Singh on CM Jairam) रहे हैं. मगर हकीकत यह है कि अब उनकी विदाई का वक्त आ गया है और उनकी जनसभाओं में जहां विदाई के गाने बज रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके विधायक ही उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने मंडी में जीत का दावा किया था, मगर परिणाम क्या निकले, यह प्रदेश की जनता के सामने है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.