किन्नौर: देश में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में शहरों को सेनिटाइज किया जा रहा है. जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अब स्थानीय युवाओं ने सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. इन युवाओं ने अपने निजी धनराशि को एकत्रित कर रिकांगपिओ की सुरक्षा को देखते हुए अब बाजार में खड़े वाहनों सहित दुकानों में सेनिटाइजेशन की जा रही है.
रिकांगपिओ में रोजाना बाहरी जिलों से सैकड़ों वाहनों का आना जाना जारी है. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियात बरतने के लिए स्थानीय युवा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर रिकांगपिओ बाजार में बड़ी-बड़ी दुकानों में बाहरी इलाकों से सब्जी, राशन व दूसरी चीजें आ रही हैं जिन्हें भी इन युवाओं ने समय-समय पर सेनिटाइजर से छिड़काव कर रहे हैं. बता दें कि रिकांगपिओ की आबादी करीब 15 हजार के करीब है, साथ ही जिला मुख्यालय होने की वजह से रोजाना जिला में बाहरी जिला से सैकड़ों लोग आते जाते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना अधिक बनी रहती है. जिसको देखते हुए रिकांगपिओ के युवा सेनिटाइजेशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, सीटिंग जज से जांच कराने की मांग