शिमला: देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को युवा कांग्रेस ने शिमला कार्ट रोड पर पकौड़े और जूते पॉलिश करके अपना विरोध जताया.
युवाओं का कहना है कि उन्होंने डिग्रियां तो हासिल कर ली हैं, लेकिन रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, जिससे आज युवा सड़कों पर मजबूर होकर पकौड़े बेच कर और बूट पॉलिश करके अपना गुजारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बागनी पंचायत को टीसीपी में शामिल करने का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से मिलने पहुंचे लोग
युवाओं का कहना है कि प्रदेश में सरकार हिमाचलियों को रोजगार देने के बजाय गैर हिमचलियों को रोजगार दे रही है, जबकि प्रदेश के लाखों युवा डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार देंगे की बजाय युवाओं को पकौड़े तलने और चाय बेचने की सलाह दे रहे हैं.